26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो…अभिनेत्री सारा अली और अभिनेता विक्की कौशल ने ग्रामीण महिलाओं संग लगाए ठुमके

फिल्म जरा हटके, जरा बचके के प्रमोशन के लिए पहुंचे रामसर गांव : खाई चूल्हे की रोटी,

Google source verification

अजमेर. बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान रविवार को अपनी फिल्म जरा हटके, जरा बचके के प्रमोशन के लिए रामसर गांव पहुंचे। दोनों ने राजस्थानी संस्कृति के अनुसार नृत्य किया और चूल्हे पर बनी रोटी और भिंडी की सब्जी खाई। उन्हें अपने बीच देख ग्रामीण उत्साहित दिखाई दिए। लोगों में सारा और विक्की के साथ सेल्फी लेने, हाथ मिलाने और एक झलक देखने की होड़ रही।
शाम 5.45 बजे विक्की कौशल और सारा अली खान रामसर के भंवरसिंह बागड़ी के परिवार के मेहमान बने। बागड़ी परिवार के 185 सदस्यों ने राजस्थानी परम्परानुसार माल्यार्पण कर और कुमकुम का तिलक-अक्षत लगा मोली बांधकर दोनों का स्वागत किया।

राम-राम सा…
बागड़ी परिवार की महिलाओं से मिलकर सारा उत्साहित दिखीं। उन्होंने महिलाओं से पूछा, बताओ आपके यहां कोई मेहमान आता है, तो क्या बोलते हो… जब महिलाओं ने राम-राम सा… कहा तो सारा ने हाथ जोड़कर राम-राम सा… बोला।

इट्स अमेजिंग
बागड़ी परिवार ने पारंपरिक गोबर से लिपे-पुते चूल्हे पर मिट्टी के तवे पर रोटी पकाई। साथ ही भिंडी की सब्जी बनाई। सारा और विक्की को थाली में रोटी-सब्जी परोसी गई। दोनों ने स्वाद चखा तो मुंह से निकला… वाह क्या लजीज खाना है… इट्स अमेजिंग।

हथाई पर उमड़ी भीड़…
गांव की हथाई पर विक्की और सारा से मिलने और देखने के लिए भीड़ उमड़ी। बागड़ी परिवार के अलावा ग्रामीणों ने दोनों के साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाए। कई युवकों ने कॉपी-पेपर पर ऑटोग्राफ भी लिए।

बच्चों को उठाया गोदी में
सारा ने छोटे बच्चों को गोद में उठाकर दुलारा। उन्होंने बच्चों से फिल्म का टाइटल जरा हटके, जरा बचके… भी बुलवाया। विक्की ने बागड़ी परिवार से इतने बड़े कुनबे में विवादों को सुलझाने की बात पूछी। जवाब में भंवरसिंह ने कहा… दुख-सुख में सब साथ रहते हैं… यही हमारी मजबूती है।