15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीए की तीन जगहों पर कार्रवाई, 48 घंटे में हटाया अतिक्रमण

- घूघरा में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाया शहर में हो रहे अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त रवैया रखते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को लगातार कार्रवाई की। एक मामले में एडीए ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटाया वहीं एक अन्य प्रकरण में गुमटी के स्थान पर अवैध रूप से लगाई गई केबिन हटाई गई।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Mar 22, 2023

एडीए की तीन जगहों पर कार्रवाई, 48 घंटे में हटाया अतिक्रमण

एडीए की तीन जगहों पर कार्रवाई, 48 घंटे में हटाया अतिक्रमण

अजमेर. शहर में हो रहे अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त रवैया रखते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को लगातार कार्रवाई की। एक मामले में एडीए ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटाया वहीं एक अन्य प्रकरण में गुमटी के स्थान पर अवैध रूप से लगाई गई केबिन हटाई गई। तीसरे मामले में लोहागल रोड पर कृषि भूमि पर प्लॉटिंग व मुख्य मार्ग से अवैध रूप से रास्ता निकालने की कार्रवाई रोक कर सामान्य स्थिति बहाल की।

केस-1: कॉलोनीवासियों की शिकायत पर कार्रवाई

अजमेर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत पंचशील लिंक रोड (स्टार क्वीन गार्डन के पास) शिव आंगन कॉलोनी के पास रास्ता निकालने, नाले की जमीन पर अवैध कब्जा व कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने के मामले में क्षेत्रवासियों ने एडीए को शिकायत की थी। इसमें बताया गया कि कतिपय लोग अवैध रूप से कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर रहे हैं। आवासीय कॉलोनी की बाऊंड्रीवाल को तोड़कर मुख्य मार्ग से रास्ता निकाला जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना था कि कॉलोनी के पास रास्ते होने पर सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। सुनील, रवि, अजय, राजेन्द्र, आदि ने बताया कि यहां 15 से अधिक परिवार निवास करते हैं।

पहुंचा दस्ता, तोड़ा निर्माणशिकायत मिलने पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा के निर्देश पर तहसीलदार आबिद अली खां के नेतृत्व में अतिक्रमण तोड़ू दस्ता बुधवार सुबह 11 बजे मौके पर पहुंचा। यहां पहले से ही कॉलोनीवासी मौजूद थे। मौके पर जन सुविधा क्षेत्र के लिए आरक्षित भूमि पर अवैध कमरे का निर्माण मिला। वहीं कॉलोनी से सटी कृषि भूमि पर भूखंडों के लिए मुटाम लगे हुए पाए गए। विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण हटाए। जेसीबी मशीन के जरिए कृषि भूमि पर लगाए गए मुटाम व मुख्य मार्ग से जोड़ते हुए अवैध रास्तों को भी बंद किया गया।

केस-2: फास्ट फूड की केबिन हटाई

अजमेर शहरी ग्रामीण पत्रकार संघ व एक गुमटी संचालक की ओर से की गई शिकायत में बताया गया कि आदर्श नगर क्षेत्र में माधव द्वार के पास कुछ समय पहले ध्वस्त हो गई गुमटी के स्थान पर कुछ लोगों ने फास्ट फूड की केबिन लगा दी। एडीए तहसीलदार आबिद अली खां के नेतृत्व में केबिन को जेसीबी के माध्यम से केबिन को हटाया गया। इससे पहले कब्जाधारी से ही ताला खुलवाकर वहां रखा सामान हटवा दिया।

केस-3: एसडीआरएफ को सौंपा कब्जा

घूघरा में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को आवंटित करीब 9000 वर्गगज भूमि के करीब पांच सौ गज भूमि पर ईंटें आदि डाल कर अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने पर एडीए की टीम ने यहां से अतिक्रमण हटवाकर एसडीआरएफ को कब्जा संभलाया।