24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 हाथीखेड़ा में 15 एकड़ में प्रस्तावित बालिका सैनिक स्कूल की राह प्रशस्त,पुष्कर में वेद विद्यालय

– कोटड़ा सेटेलाइट हॉस्पिटल के लिए 2700 वर्ग मीटर अतिरिक्त जमीन – एडीए की परिभ्रमण समिति की बैठक – यूडीएच विभाग को मंजूरी के लिए भेजे प्रस्ताव अजमेर. अजमेर को नए साल के आगाज के साथ ही नई सौगात मिली है। अजमेर के हाथीखेड़ा गांव में करीब 15 एकड़ भूमि पर राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jan 02, 2025

ada ajmer

ada ajmer

- कोटड़ा सेटेलाइट हॉस्पिटल के लिए 2700 वर्ग मीटर अतिरिक्त जमीन

- एडीए की परिभ्रमण समिति की बैठक

- यूडीएच विभाग को मंजूरी के लिए भेजे प्रस्ताव

अजमेर. अजमेर को नए साल के आगाज के साथ ही नई सौगात मिली है। अजमेर के हाथीखेड़ा गांव में करीब 15 एकड़ भूमि पर राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय बनाया जाएगा यहां प्रशिक्षण के लिए तमाम सुविधाएं मिलेंगी। एक बड़ी सौगात के रूप में पुष्कर में वेद विद्यालय का बड़ा भवन बनेगा। इन प्रस्तावों सहित कोटड़ा में स्वीकृत सेटेलाइट अस्पताल के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि की मांग के प्रस्ताव बनाकर स्थानीय निकाय विभाग को भेज दिए हैं। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण आवंटन प्रक्रिया करेगा।

अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आईएएस अधिकारी नित्या के. की अध्यक्षता में परिभ्रमण समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर इन्हें मंजूरी के लिए सरकार को भेजा गया।

हाथीखेड़ा बालिका सैनिक स्कूलउपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ग्राम हाथीखेड़ा में 15 एकड़ (60 हजार वर्गमीटर) भूमि पर बनेगा। इसमें ले-आउट प्लान, चार दीवारी, कार्यालय, भवन, आवास, प्रशिक्षण रेंंज,परेड मैदान, डि्रल आदि विकसित किए जाएंगे। फिलहाल प्रथम चरण में भूमि आवंटन किया जाएगा।

पुष्कर वेद विद्यालय को भी हरी झंडी

उपायुक्त शर्मा ने बताया कि पुष्कर क्षेत्र के खरकेड़ी रोड पर 2.5 हेक्टेयर भूमि ( 25 हजार वर्ग मीटर ) जमीन आवंटन के लिए मंजूरी मांगी है। वेद विद्यालय के जरिए विभिन्न सनातन धर्म व संस्कृति के विकास व प्रचार के लिए अध्ययन केंद्र व प्रवचन व वैदिक शिक्षण आदि कराया जाएगा। खरकेड़ी रोड पर इसके लिए एडीए ने भूमि चिन्हित कर ली है।

कोटड़ा सेटेलाइट अस्पताल के लिए अतिरिक्त भूमि

कोटड़ा में सेटेलाइट अस्पताल के लिए पूर्व में आवंटित 6500 वर्ग मीटर भूमि में अस्पताल की कई परियोजनाएं पूरी नहीं हो पा रहीं थी। इसके लिए अतिरिक्त भूमि की मांग की गई थी। एडीए की बैठक में इस मांग पर गौर करते हुए इसे मंजूरी के लिए यूडीएच को भेज दिया है।

--------------------------------------- -----------------

राइजिंग राजस्थान के एमओयू व वित्तीय समीक्षा

वीडियो कांफ्रेंसिंगस्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इसमें अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में राजस्थान राइजिंग में हुए 60 से अधिक एमओयू व वित्तीय प्रगति की समीक्षा, आय बढ़ाने के लिए नीलामी करने व अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग