14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

एडीए ने कोटड़ा क्षेत्र में ध्वस्त किया अतिक्रमण

कोटड़ा क्षेत्र की यूआईटी कॉलोनी में सरकारी नाले की जमीन पर अतिक्रमण कर किया गया अवैध निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया।

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Aug 26, 2023

अजमेर. कोटड़ा क्षेत्र की यूआईटी कॉलोनी में सरकारी नाले की जमीन पर अतिक्रमण कर किया गया अवैध निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया।

पार्षद प्रतिभा पाराशर ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत करने वाले पड़ोसियों से भी अतिक्रमी मदन, पुष्पा मेघवंशी का विवाद हुआ था। इसकी शिकायत भी पुलिस थाने में की गई थी। अतिक्रमी ने गत शनिवार को अधिक संख्या में कारीगर बुलवाकर अवैध निर्माण तेज कर दिया। मौके पर क्रेन से पट्टियां डाले जाने का काम किया जा रहा था।यह थी शिकायत

तेजा चौक, रावतों की गली कोटड़ा निवासी भंवरी देवी ने शिकायत में पास रहने वाले मदन मेघवाल व उसके परिवारजन पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवकाश के दिन काम करने की शिकायत की थी। मना करने पर निर्माण करने वाले लोग झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। निर्माण के दौरान खिड़कियां व दरवाजे बंद होने से हवा व रोशनी बंद हो गई। इसके बाद एडीए की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण ध्वस्त किया।

आयुक्त ने दिए निर्देश

क्षेत्रवासियों से मिली शिकायत से एडीए आयुक्त श्रीनिधि बीटी को अवगत कराने पर आयुक्त के निर्देश पर कोटड़ा के शंभू नगर युआईटी कॉलोनी में अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।

कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की शिकायत
अजमेर. ग्राम दौराई के मास्टर प्लान में बिना रूपांतरण ले-आउट के कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग व दुकानों के अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद रईस अहमद ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मास्टर प्लान के तहत रेलवे स्टेशन दौराई के पीछे कृषि भूमि पर बिना अनुमोदन के भूखंड काटे जा रहे हैं। यह एडीए के मास्टर प्लान का क्षेत्र है। रईस अहमद ने अवैध भूखंड बेचे जाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।