19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में कचरा डिपो बन रहे कोढ़ में खाज. .हटें तो बने बात

– निगम के गोदाम -लुहार बस्ती मार्ग पर लगे रहते गंदगी के ढेर -ग्रामीण क्षेत्र के हाईवे पर भी गंदगी-कचरे से लोग परेशान, अजमेर. शहर के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आने को है लेकिन शहर के मौजूदा हालात कतई तसल्लीबख्श नहीं हैं। इसकी वजह शहर में यहां-वहां बने कचरा डिपो भी हैं। जहां दिनभर कचरे […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Feb 10, 2025

ada news

ada news

- निगम के गोदाम

-लुहार बस्ती मार्ग पर लगे रहते गंदगी के ढेर

-ग्रामीण क्षेत्र के हाईवे पर भी गंदगी-कचरे से लोग परेशान,

अजमेर. शहर के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आने को है लेकिन शहर के मौजूदा हालात कतई तसल्लीबख्श नहीं हैं। इसकी वजह शहर में यहां-वहां बने कचरा डिपो भी हैं। जहां दिनभर कचरे और गंदगी ढेर लगे रहते हैं। जिनमें लावारिस मवेशी मुंह मारते रहते हैं। सावित्री कॉलेज चौराहा, माया मंदिर, स्टेशन रोड, कचहरी रोड सहित शहर के कई सघन इलाकों में निगम के कचरा डिपो हैं। जिनकी नियमित रूप से समुचित सफाई नहीं की जाती।

गंज-देहली गेट क्षेत्र

गंज स्थित नगर निगम गोदाम के पास आमजन की कचरे के बीच में से आवाजाही है। यहां लुहार बस्ती में रहने वाले बच्चे सारा दिन कचरे और गंदगी से घिरे रहते हैं। यहां कचरा डिपो सड़क से सटा है। जिससे कचरा गंदगी मुख्य मार्ग पर फैली रहने से दर्गंध के बीच राहगीरों का चलना मुश्किल होने के साथ ही बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना रहता है। कचरे से मुख्य मार्ग अटा रहता है। वाहनों के गुजरने के दौरान कचरा अधिक फैलता है।

ग्रामीण-हाईवे क्षेत्र

शहर की रैंकिंग में हाईवे की गंदगी व कचरे के ढेर भी नुकसान पहुंचाएंगे। शास्त्री नगर चुंगी चौकी से आगे जनाना अस्ताल रोड पर कई जगह गंदगी के ढेर हैं। इसी तरह श्रीनगर बड्ल्या मार्ग पर हाईवे किनारे खुले आम कचरा, गंदगी पॉलिथिन आदि के ढेर नजर आ रहे हैं।

---------------------------------------------------------------------------

जब तक कचरे का सेग्रिगेशन नहीं होगा रैंकिंग नहीं सुधर सकती। कचरे के पहाड़ बनते जा रहे हैं। स्वच्छता एप का प्रचार प्रसार नहीं है। 600अंकों का फीड बैक में नौ सवाल पूछे जाते हैं। स्वच्छता प्रतियोगिता रखनी चाहिए। इन सभी में सुधार हो तभी रैंकिंग सुधर सकती है।

सी. पी. कटारिया, पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम अजमेर

-------------------------------------------------------------

कचरा परिवहन वाहन कचरा उतारने के दौरान यदि गंदगी फैलाते हैं या कचरा डिपो को नुकसान पहुंचाते हैं तो ठीक कराना ठेकेदार की जिम्मेदारी है।

दिलीप भंभानी

पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी,नगर निगम अजमेर।

----------------------------------------

शहर में विभिन्न वार्डों में कचरा डिपोशहर में कुल डिपो - 148

सर्कल अनुसार 11 संग्रहण केन्द्र प्रस्तावित (एडीए जमीन देगा इसके बाद बनेंगे )