18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीए ने जोनल डवलपमेंट प्लान-4 पर मांगी आपत्ति

विश्वविद्यालय क्षेत्र के जोन का मामला 26 तक दे सकेंगे आपत्ति व सुझाव

less than 1 minute read
Google source verification
zonal Plan

zonal plan

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने अजमेर मास्टर डवलपमेंट प्लान अजमेर रीजन-2013-2033 के तहत अधिसूचित नगरीय क्षेत्र सीमा में जोन-4 (विश्व विद्यालय जोन) के जोनल डवलपमेंट प्लान पर आमजन से आपत्ति / सुझाव आमंत्रित किए हैं। किसी के भी द्वारा आपत्ति या सुझाव 26 अक्टूबर तक दर्ज करवाए जा सकते हैं। जोनल डवलपमेंट प्लान (प्रारूप) को प्राधिकरण कार्यालय के ऑक्शन हॉल में देखे जाने के साथ ही प्राधिकरण की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट अरबन डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन/ एडीए पर भी देख जा सकता है।

आवश्यक है जोनल डवलपमेंट प्लान

एडीए मास्टर प्लान तैयार कर चुका है। मास्टर प्लान के तहत ही जोनल डवलपमेंट प्लान बनाया जाना आवश्यक है। सेक्टर प्लान तैयार करने की भी तैयारी की जा रही है। अब तक आनासागर जोन, फाय सागर जोन तथा खानपुरा जोन के लिए आपत्ति मांगते हुए आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका है। अगले सप्ताह जोन-5 के प्रारूप पर भी आपत्ति आमंत्रित की जाएगी।

यह हैं जोन-4 की सीमाएंं
उत्तर- सीकर मुख्य मार्ग पर एनएच 89 से एनएच 8 पर स्थित आकाशवाणी केन्द्र तक।

दक्षिण-एनएच 8 पर बड़लिया चौराहे से श्रीनगर मार्ग पर राजा साइकिल चौराहा होते हुए मार्टिंडल ब्रिज तक।
पूर्व- एनएच 8 पर आकाशवाणी केन्द्र बाइपास होते हुए बड़लिया चौराहा तक।

पश्चिम-मार्टिडल ब्रिज से महावीर सर्किल होते हुए लोहागल से सीकर मुख्य मार्ग पर एनएच 89 तक।

read more:..द्विव्यांग राजकुमार के घर पहुंची डीओआईटी की टीम, बनाया आधार कार्ड