25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

panchayat chunav : जल्द नहीं हुई चुनाव तिथि की घोषणा तो होंगे प्रशासक नियुक्त

पंचायतराज चुनाव : न्यायालय में मामला होने से केकड़ी-सरवाड़ और अजमेर की 2 ग्राम पंचायतों की नहीं हुई है घोषणा

3 min read
Google source verification
panchayat chunav : जल्द नहीं हुई चुनाव तिथि की घोषणा तो होंगे प्रशासक नियुक्त

panchayat chunav

दिनेश कुमार शर्मा

अजमेर.

पंचायतराज चुनाव के प्रथम चरण के लिए लोक सूचना जारी होने में जहां मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं, वहीं मामला न्यायालय में होने से केकड़ी, सरवाड़ और अजमेर ग्रामीण की 2 पंचायतों के चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। इन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल जल्द समाप्त होने को है। ऐसे में न्यायालय से हरी झंडी नहीं मिल पाने की स्थिति में इन पंचायत समितियों के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रशासक नियुक्त होंगे।

केकड़ी की समस्त 31 ग्राम पंचायतों का कार्यक्राल 1 फरवरी 2020 को समाप्त होगा। इसी तरह सरवाड़ की सातोलाव, जोतायां, शेरगढ़, केबानिया, गोयला, शोकलिया, टांटोटी, सराना पंचायत का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होगा। सरवाड़ की खिरियां, हिंगोनिया, बिड़ला, भगवानपुरा, रामपाली, स्यार, सांपला, सूंपा, फतहगढ़, अजगरा, लल्लाई, हरपुरा पंचायत का कार्यकाल 28 जनवरी को समाप्त होगा, जबकि जड़ाना, कल्याणपुरा और ताजपुरा पंचायत नवसृजित हैं। इसी तरह अजमेर ग्रामीण की खोरी और कडैल पंचायत का कार्यकाल 18 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इन पंचायतों की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 4 दिसम्बर को नहीं कराया जा सका था, जबकि इनका प्रारूप प्रकाशन 28 दिसम्बर को किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले में पंचायत चुनाव के तहत पंच-सरपंच के लिए मतदान 3 चरणों में 17, 22 व 29 जनवरी को होंगे, जबकि उपसरपंच के लिए चुनाव 18, 23 और 30 जनवरी को होंगे।

दो चरणों में होंगे श्रीनगर और अरांई पंचायत समिति के चुनाव

पंचायतीराज चुनाव में श्रीनगर के बाद अब अरांई पंचायत समिति के चुनाव भी दो चरणों में होंगे। पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 7 ग्राम पंचायतों के कार्यक्रम में बदलाव करने के बाद अब श्रीनगर की 3 और ग्राम पंचायत एवं अरांई की 3 पंचायतों के चुनाव अब द्वितीय चरण की जगह प्रथम चरण में कराए जाएंगे।

प्रथम चरण में पीसांगन पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के 264 वार्ड, भिनाय की 25 ग्राम पंचायतों के 271 वार्ड, जवाजा की 46 ग्राम पंचायतों के 396, अजमेर ग्रामीण की 30 ग्राम पंचायतों के 332 वार्डों में चुनाव होंगे। इसी दिन श्रीनगर पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों के 116 वार्डों के चुनाव होंगे।

द्वितीय चरण में श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों के 186 वार्ड, अरांई की 19 ग्राम पंचायतों के 201 वार्ड, मसूदा पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों के 386 वार्ड में चुनाव होगा। तृतीय चरण में किशनगढ़ पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों के 365 वार्ड में चुनाव होंगे।

प्रथम चरण के लिए लोक सूचना 7 जनवरी को जारी होगी। इसके लिए 8 को सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इनकी संवीक्षा 9 जनवरी सुबह 10.30 बजे से होगी। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

चुनाव चिह्न आवंटन एवं योग्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद किया जाएगा। मतदान दल 16 जनवरी को रवाना होंगे। प्रथम चरण के लिए मतदान 17 जनवरी को होगा। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद पंचायत मुख्यालय पर होगी। उप सरपंच पद के लिए चुनाव 18 जनवरी को होंगे।

द्वितीय चरण के लिए लोक सूचना 11 जनवरी को जारी होगी। इसके लिए 13 जनवरी सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इनकी संवीक्षा 14 जनवरी सुबह 10.30 बजे से होगी। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

चुनाव चिह्न आवंटन एवं योग्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद किया जाएगा। मतदान दल 21 जनवरी को रवाना होंगे। द्वितीय चरण के लिए मतदान 22 जनवरी को होगा। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद पंचायत मुख्यालय पर होगी। उप सरपंच पद के लिए चुनाव 23 जनवरी को होंगे।

तृतीय चरण के लिए लोक सूचना 18 जनवरी को जारी होगी। इसके लिए 20 जनवरी सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इनकी संवीक्षा 21 जनवरी सुबह 10.30 बजे से होगी। अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

चुनाव चिह्न आवंटन एवं योग्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद होगा। मतदान दल 28 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। तृतीय चरण के लिए मतदान तिथि 29 जनवरी रहेगी। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद पंचायत मुख्यालय पर होगी। उप सरपंच पद के लिए चुनाव 30 जनवरी को होंगे।

इन ग्राम पंचायतों की तिथियों में हुआ बदलाव

पंचायत राज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पद के लिए पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम में श्रीनगर पंचायत समिति की 10 तथा अरांई की 3 ग्राम पंचायतों के लिए संशोधन किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति श्रीनगर की 7 ग्राम पंचायत बाघसूरी, भवानीखेड़ा, बिठूर, नांदला, न्यारा, राजगढ़ एवं राजोसी का कार्यकाल 18 जनवरी एवं 3 ग्राम पंचायत भटियानी, देराठू एवं झड़वासा का कार्यकाल 20 जनवरी को पूर्ण होगा।

ऐसे में इन ग्राम पंचायतों का चुनाव द्वितीय चरण में 22 जनवरी के स्थान पर प्रथम चरण में 17 जनवरी को होगा। इसी तरह पंचायत समिति अरांई की 3 ग्राम पंचायत बरोल, भगवंतपुरा एवं डबरेला का कार्यकाल भी 20 जनवरी को पूर्ण होगा। इन ग्राम पंचायतों का चुनाव भी अब प्रथम चरण 17 जनवरी में कराया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग