1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Admission 2021: फस्र्ट ईयर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू

विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने में जुट गए। इस बार प्रमोट फार्मूला के कारण कट ऑफ माक्र्स उच्च रहने के आसार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
first year admission in colleges

first year admission in colleges

अजमेर. सरकारी और निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। बारहवीं कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में प्रमोट हुए विद्यार्थी बुधवार से विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने में जुट गए। इस बार प्रमोट फार्मूला के कारण कट ऑफ माक्र्स उच्च रहने के आसार हैं।

प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए विद्यार्थियों ने ई-मित्र, लेपटॉप और अन्य माध्मय से ऑनलाइन फार्म डाउनलोड किया। कई विद्यार्थी सोफिया, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्रवेश समितियों से विषयों के विकल्प, प्रवेश प्रक्रिया, सह शैक्षिक गतिविधियों के बारे में पूछा।

यूं कर सकेंगे आवेदन
विद्यार्थी ई-मित्र, लेपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्हें आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज (एनसीसी, खेलकूद, ब्लड डोनेशन और अन्य) की जानकारी फार्म में देनी होगी। साथ ही फार्म और दस्तावेजों की हार्डकॉपी संभालकर रखनी होगी। अंतरिम प्रवेश सूची में नाम आने पर उन्हें फार्म और प्रमाण पत्रों की जांच करानी होगी।

प्रथम वर्ष में बढ़ेंगे कट ऑफ
कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई ने सत्र 2020-21 के बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट किया है। सीबीएसई का अजमेर रीजन का बारहवीं का परिणाम 99.29 और आरबीएसई के तीनों वर्गों का परिणाम 99.04 प्रतिशत रहा है। इससे कॉलेज में प्रथम वर्ष के कट ऑफ बढऩे तय हैं। कला, वाणिज्य, विज्ञान और अन्य वर्गों के दाखिलों में प्रतिस्पर्धा बढऩी तय है।

कॉलेज में संचालित विषय (प्रथम वर्ष)
जूलॉजी, बॉटनी, बायलॉजी, समाजशास्त्र, संगीत, भूगोल, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, फिजिक्स, केमिस्ट्री, व्यवसाय प्रशासन, लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी, आर्थिक प्रशान एवं वित्तीय प्रबंध, गणित, कॉमर्स, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, फारसी, राजस्थानी और अन्य