15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Admission: 27 को निकलेगी कॉलेज में वेटिंग और एंट्रिम लिस्ट

कॉलेज में हुआ ऑनलाइन फॉर्म का सत्यापन। कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर होगी।

2 min read
Google source verification
college admission

college admission

अजमेर.

राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज में प्रथम वर्ष के दाखिलों की दौड़ जारी है। कॉलेज में ऑनलाइन भरे गए फॉर्म का सत्यापन हो चुका है। अब 27 अगस्त को अंतरिम वरीयता और प्रतीक्षा सूची जारी होगी।

सत्र 2020-21 में भी कला, वाणिज्य, विज्ञान, लॉ, प्रबंधन और अन्य संकाय में प्रवेश होने हैं। कॉलेज शिक्षा निदेशालय स्नातक प्रथम वर्ष के दाखिलों के लिए ऑनलाइन फार्म भरा चुका है। सभी कॉलेज में ऑनलाइन भरे गए फॉर्म का सत्यापन किया गया। कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर होगी।

31 तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में विद्यार्थी विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए 31अगस्त तक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। प्रवेश समिति संयोजक प्रो. अरविंद पारीक ने बताया कि हिंदी, इतिहास, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायलॉजी, पर्यावरण विज्ञान, हिंदी, अर्थशास्त्र, जनसंख्या अध्ययन, पत्रकारिता, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन जारी हैं।

यह होगा प्रवेश कार्यक्रम (निदेशालय के अनुसार)
अंतरिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची-27 अगस्त
ई-मित्र पर फीस जमा कराने की अंतिम तिथि-2 सितंबर
प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची-5 सितंबर
वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन-8 सितंबर
कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई-9 सितंबर

पुलिस को मिलेंगे 511 एसआई और प्लाटून कमांडर

अजमेर. राजस्थान लोक आयोग में उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर 2016 के साक्षात्कार अंतिम चरण में हैं। साक्षात्कार खत्म होने के बाद आयोग परिणाम जारी करेगा। इससे राजस्थान पुलिस को 511 उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर मिल सकेंगे।
आयोग में बीती 8 जुलाई से उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती-2016 के साक्षात्कार प्रारंभ हुए थे। पहली पारी में सुबह 9 और दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से साक्षात्कार कराए जा रहे हैं। साक्षात्कार 25 अगस्त तक कराए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण आयोग पूरी सतर्कता बरत रहा है। अभ्यर्थियों को परिसर में प्रवेश करने पर फेस शील्ड देने के अलावा मुख्य द्वार और अन्य स्थानों पर सेनेटाइजर भी रखवाए गए हैं।