21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक पखवाड़े की उमस भरी गर्मी के बाद इंद्रदेव हुए मेहरबान

एक घंटे तक हुई रिमझिम बारिश, उमस से मिली राहत पिछले एक पखवाड़े से उमस भरी गर्मी झेल रही जनता को शनिवार की शाम कुछ राहत मिली है। इंद्रदेव की मेहरबानी से मौसम का मिजाज बदला है। रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। ऐसे में लोगों ने जहां गर्मी से राहत महसूस की है, वहीं अच्छी बारिश की उम्मीद भी जगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 04, 2021

एक पखवाड़े की उमस भरी गर्मी के बाद इंद्रदेव हुए मेहरबान

एक पखवाड़े की उमस भरी गर्मी के बाद इंद्रदेव हुए मेहरबान

बाड़ी. पिछले एक पखवाड़े से उमस भरी गर्मी झेल रही जनता को शनिवार की शाम कुछ राहत मिली है। इंद्रदेव की मेहरबानी से मौसम का मिजाज बदला है। रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। ऐसे में लोगों ने जहां गर्मी से राहत महसूस की है, वहीं अच्छी बारिश की उम्मीद भी जगी है।पिछले एक पखवाड़े से मानसून रूठा पड़ा है। ऐसे में बारिश नहीं हो रही थी। साथ में पाकिस्तान की ओर से आने वाली पछुआ हवाओं से धरती की नमी भी कम होती जा रही थी। जिसके चलते लोग उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे थे। लगातार तापमान बढऩे से कूलर पंखे भी फेल नजर आ रहे थे, लेकिन शनिवार की शाम मौसम का मिजाज बदला और इंद्रदेव की मेहरबानी से जिलेभर में रिमझिम बारिश दर्ज की गई है। इससे ज्यादा कुछ नहीं, लेकिन गर्मी से राहत जरूर मिलती नजर आ रही है।

पाकिस्तान की ओर से आने वाली पछुआ हवाओं से धरती की नमी भी कम होती जा रही थी। जिसके चलते लोग उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे थे