
एक पखवाड़े की उमस भरी गर्मी के बाद इंद्रदेव हुए मेहरबान
बाड़ी. पिछले एक पखवाड़े से उमस भरी गर्मी झेल रही जनता को शनिवार की शाम कुछ राहत मिली है। इंद्रदेव की मेहरबानी से मौसम का मिजाज बदला है। रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। ऐसे में लोगों ने जहां गर्मी से राहत महसूस की है, वहीं अच्छी बारिश की उम्मीद भी जगी है।पिछले एक पखवाड़े से मानसून रूठा पड़ा है। ऐसे में बारिश नहीं हो रही थी। साथ में पाकिस्तान की ओर से आने वाली पछुआ हवाओं से धरती की नमी भी कम होती जा रही थी। जिसके चलते लोग उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे थे। लगातार तापमान बढऩे से कूलर पंखे भी फेल नजर आ रहे थे, लेकिन शनिवार की शाम मौसम का मिजाज बदला और इंद्रदेव की मेहरबानी से जिलेभर में रिमझिम बारिश दर्ज की गई है। इससे ज्यादा कुछ नहीं, लेकिन गर्मी से राहत जरूर मिलती नजर आ रही है।
पाकिस्तान की ओर से आने वाली पछुआ हवाओं से धरती की नमी भी कम होती जा रही थी। जिसके चलते लोग उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे थे
Published on:
04 Jul 2021 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
