अजमेर. केंद्र सहित राजस्थान में प्रचंड बहुमत वाली सरकार का असर महर्षि दयानंद सरस्वति विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव परिणाम में भी देखने को मिला । यूनिर्वसिटी में छ: वर्ष बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना दबदबा कायम किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए छात्रसंघ चुनाव नतीजे इस बार ठीक रहे।
वहीं एनएसयूआई को बगावत और परस्पर फूट के चलते कई जगह नुकसान उठाना पड़ा, नतीजन एनएसयूआई के यूनिर्वसिटी में तमाम दावों को धाराशायी करते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में एबीवीपी के लोकेश गोदारा ने धमााकेदारी जीत हासिल की । उन्हें 402 वोट प्राप्त हुए। गोदारा ने एनएसयूआई के उम्मीदवार हेमन्त तनवानी को बूरी तरह पराजित किया। जहां एबीवीपी के गोदारा को 402 वोट प्राप्त हुए वहीं एनएसयूआई के प्रत्याशी हेमन्त तनवानी को 24 वोट मिले।
छ: साल बाद यूनिर्वसिटी में एबीवीपीउपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व महासचिव पर भी एबीवीपी ने अपना कब्जा जमाया । छ: साल बाद एबीवीपी ने एमडीएस यूनिर्वसिटी में जीत हासिल की है। मतगणना के बाद कुल 672 में से उपाध्यक्ष शिवनेश को 420, महासचिव राहुल को 379, सयुंक्त सचिव निहारिका को 478 वोट मिले। जानकारी हो कि इससे पहले पिछले पांच वर्षों तक यूनिर्वसिटी ने एनएसयूआई का दबदबा था।