
बांडी नदी के बाद अब आनासागर से जलकुंभी की सफाई
अजमेर. बांडी नदी के बाद अब आनासागर झील में फैली जलकुंभी निकालने का काम शुरू हो गया है। नगर निगम ने रामप्रसाद घाट से डीवीडिंग मशीन को झील में उतार कर जलकुंभी की सफाई शुरू करवाई। शनिवार को झील से तीन डम्पर जलकुंभी निकाली गई।
क्रेन से झील में उतारी मशीन रामप्रसाद घाट से डीवीडिंग मशीन को जेसीबी और क्रेन की सहायता से शुक्रवार रात को ही पानी में उतारा गया। शनिवार को झील में फैली जलकुंभी को निकालने का काम शुरू कर दिया गया। दिनभर चले सफाई कार्य में तीन डम्पर जलकुंभी निकाली गई। जिसे पुराने एसटीपी परिसर में एकत्र किया जा रहा है। यहां जलकुंभी से जैविक खाद बनाई जाएगी।
पत्रिका ने उठाई थी समस्याराजस्थान पत्रिका ने 23 फरवरी के अंक में बांडी नदी में फैली जलकुंभी की समस्या को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। इसके बाद नगर निगम ने डीवीडिंग मशीन से बांडी नदी से जलकुंभी निकालने का काम शुरू किया। अब आनासागर झील में काम शुरू किया गया है।
यहां होगा पोकलेन मशीन से काम
ज्ञान विहार की तरफ बांडी नदी में पानी कम होने के कारण फैली हुई जलकुंभी को पोकलेन मशीन एवं सफाई कर्मचारियों के माध्यम से निकाला जाएगा। कम पानी में डीवीडिंग मशीन चलाई नहीं जा सकती है।
बांडी नदी की हुई सफाईरामनगर पुलिया से पुष्कर रोड तक बांडी नदी से जलकुंभी निकालने के लिए 25 फरवरी को डीवीडिंग मशीन को लाया गया था। तकरीबन एक पखवाड़े चले काम में रामनगर पुलिया से पुष्कर रोड तक बांडी नदी से करीब 320 टन जलकुंभी निकाली गई।
इनका कहना है...रामनगर से पुष्कर रोड बांडी नदी में फैली जलकुंभी का निकाल कर सफाई कर दी गई है। ज्ञान विहार की तरफ कम पानी होने के कारण यह मशीन नहीं चलाई जा सकती। ऐसे में पोकलेन मशीन एवं सफाई कर्मचारियों की सहायता से जलकुंभी निकाली जाएगी। अब मशीन से आनासागर झील से जलकुंभी निकाली जा रही है।
-रविंद्र कुमार सैनी, प्रभारी उद्यान, नगर निगम अजमेर
Published on:
12 Mar 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, एक झटके में खत्म कर दिए 943 पद, जानें पूरा मामला

Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

