20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल बाद स्वाधीनता दिवस समारोह में चहकेंगे स्कूली बच्चे

शहर और गांवों में चल रही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां - मुख्य समारोह आरएसी लाइन मैदान में - राज्यमंत्री जाहिदा खान करेंगी ध्वजारोहण कोरोना संक्रमण का साया कम होने से इस बार स्वाधीनता दिवस पर स्कूली बच्चों से जिला स्तरीय कार्यक्रम महकेगा। स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह आएसी लाइन मैदान में आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Aug 15, 2022

दो साल बाद स्वाधीनता दिवस समारोह में चहकेंगे स्कूली बच्चे

दो साल बाद स्वाधीनता दिवस समारोह में चहकेंगे स्कूली बच्चे

धौलपुर. कोरोना संक्रमण का साया कम होने से इस बार स्वाधीनता दिवस पर स्कूली बच्चों से जिला स्तरीय कार्यक्रम महकेगा। स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह आएसी लाइन मैदान में आयोजित किया गया। राज्यमंत्री जाहिदा खान यहां सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगी। इस बार स्वाधीनता दिवस समारोह में करीब एक हजार स्कूली बच्चे देशभक्ति के गीत गाएंगे और पी.टी. परेड करेंगे। इस समारोह में पुलिस कर्मी, होमगार्ड और एनसीसी के कैडे्टस भाग लेंगे। स्वाधीनता दिवस पर वैसे तो पिछले दो साल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन आयोजनों से स्कूली बच्चों को दूर रखा गया। इस कारण स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों में न बच्चों की पीटी दिखाई पड़ सकी और न ही परेड और देशभक्ति पूर्ण गीतों पर सजे-धजे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ही दिखाई पड़ सकीं। इस साल कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो सरकार की पाबंदियां भी हटी और स्वाधीनता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों की सहभागिता की राह आसान हुई।

करेंगे पीटी, लोक नृत्य भी होंगे

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में आएसी लाइन मैदान में सैकड़ों विद्यार्थी ं सामूहिक रूप से पीटी करेंगे। इस अवसर पर भारतीय लोक संस्कृति के रंग में रंगे लोक नृत्य होंगे। कई सरकारी विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक गायन भी आकर्षण का केन्द्र होगा। मैदान को पूरी तरह तिरंगे के रंग में सजाया गया है।

150 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में करीब 150 पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मियों ने मैदान की सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है।

गांव-गांव में तैयारी, अब जश्न की बारी

कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के कारण इस बार स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियां गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में हो रही हैं। इसको देखते हुए गांवों के स्कूलों में बच्चे कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे हैं। गांवों के लोगों में आजादी के अमृत महोत्सव के चलते भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जोश है। गांव के लोगों का कहना है कि दो साल बाद आजादी के कार्यक्रम हो रहे हैं, जिससे सभी उत्साहित हैं।