
मई माह में झुलसाने वाली धूप रहती है,लेकिन इस बार बारिश हुई तो मंडी में भीग गई हजारों बोरियां
अजमेर/किशनगढ़. आमतौर पर मई माह में झुलसाने वाली गर्मी रहती है। बीते तीन दशक इसके गवाह है। इस साल मई माह में अचानक बारिश आ गई। नतीजतन किशनगढ़ कृषि उपज मंडी में जो कृषि जिंस खुले में रखा था। वद भीग गया। दो दिन से रिमझिम बारिश के बाद तीसरे दिन गुरुवार को धूप निकली।
व्यापारियों ने मजदूरों की सहायता से भीगी जिंसों की छनाई और सफाई का कार्य करवाया। बारिश में गीली हुए बारदाने भी सुखाए गए। करीब २६ दिन बाद पहली बार मंडी में जिंसों की छनाई के नाम पर कामकाज हुआ। इसके चलते चहल-पहल नजर आई।
धूप निकली तो मिली राहत
तौकते तूफान की वजह से प्रदेशभर का मौसम परिवर्तित हो गया और मंगलवार अलसुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था। यह रिमझिम बारिश बुधवार शाम तक हुई। इन दो दिनों में लगातार हुई रिममिझ बारिश की वजह से मौसम में ठंडक हो गई और सर्दी का अहसास भी होने लगा। तीसरे दिन गुरुवार को मौसम पूरी तरह से साफ हो गया और दिनभर धूप खिली। सुबह से शाम तक तेज धूप रही।
भीगी बोरियों की छनाई कार्य कराया और धूप में फैलाया
हालांकि इसके बावजूद मौसम में ठंडक रही। धूप निकलने से कई व्यापारी कृषि उपज मंडी पहुंचे। बाहर परिसर में पड़ी जिंसों से भरी बोरियों की सुध ली। यहां बाहर खुले में पड़ी कई व्यापारियों की जिंसों से भरी बोरियां बारिश में भीग गईं। इस पर व्यापारियों ने श्रमिकों की सहायता से भीगी बोरियों से जिंसों को बाहर निकलवा कर उनकी छनाई कार्य कराया और धूप में फैलाया गया। धूप लगाने के बाद जिंसों को पुन: दूसरी बारियों में भरवाकर रखवाया और तिरपाल इत्यादि से उन्हें ढकवाया। इसके बाद व्यापारी और श्रमिक पुन: लौट गए।
24 अप्रेल से कारोबार ठप
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़े की घोषणा के बाद से 24 अप्रेल से मंडी में कोरोबार बंद पड़ा है और किसी प्रकार का नीलामी कार्य नहीं हो रहा है। व्यापार मंडल ने 23मई तक मंडी में नीलामी कार्य बंद करने की घोषणा भी कर रखी है। सरकार ने सुबह ६ से सुबह 11 बजे तक मंडी में कारोबार की अनुमति दे रखी है। इस अवधि में कारोबार संभव नहीं होने की वजह से व्यापार मंडल ने यहां कारोबार एवं नीलामी कार्य बंद करने की घोषणा कर रखी है।
Published on:
21 May 2021 12:58 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
