
ncc annual camp
अजमेर
2 राज नेवल यूनिट एनसीसी के तत्वाधान मे सेलिंग ऐक्सपीडिशन शिविर जारी है। राजस्थान एनसीसी निदेशालय के उप महानिदेशक एयर कमोडोर तरुण कुमार सिन्हा ने कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत अहम है। यूनिट के अधिकारी, इंस्ट्रक्टर, विद्यालय, महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी स्तम्भ हैं। यह कैडेट्स के मार्गदर्शक हैं। कैडेट्स को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। इस दौरान उन्हें कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर किया। कप्तान अशोक तिवारी ने उन्हें कैम्प गतिविधियों की जानकारी दी।
2 राज नेवल यूनिट एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित कैंप में अजमेर, जयपुर एवं उदयपुर के 90 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इससे पूर्व योग प्रसिक्षक द्वारा कैडेट्स को कपालभाति, अनुलोम-विलोम और अन्य योग कराया गया । उन्होंने कैडेट्स को योग के फायदे भी बताए।
ये है राजस्थान की सबसे प्रतिष्ठि परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक)परीक्षा-2018 के प्रवेश पत्र जल्द अपलोड करेगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में जारी हैं। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2018 5 अगस्त को होगी। प्रदेश में 1454 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 5.10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती के मुताबिक आवेदकों के मूल आवेदन में लगाई गई फोटो, नाम, माता-पिता का नाम और अन्य जानकारियों की जांच अंतिम चरण में है। पुख्ता जांच के बाद प्रवेश पत्रों को एक-दो दिन में वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।
सेंटर पर पहुंचना पड़ेगा दो घंटे पहले
हाल में हुई कांस्टेबल परीक्षा की तरह राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 में भी सख्त पाबंदियां रहेगी। अभ्यथियों को 5 अगस्त को परीक्षा की शुरुआत से दो घंटे पहले केंद्रों में पहुंचना होगा। ई-एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा शुरु होने के दस मिनट बाद किसी को केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोग ने इसके दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया कि परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड, 2.5 गुणा 2.5 साइज की नवीन रंगीन फोटो उपस्थिति पत्रक पर चिपकाकर लानी हेागी। नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, फोटो यक्त पहचान पत्र के तह आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा। 5 अगस्त को अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा। यहां उनकी सुरक्षा जांच की जाएगी। ओएमआर शीट में अधूरे या गलत रोल नम्बर भरने, दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के एक ही रोल नंबर या गलत रोल नंबर भरने, किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दने वाले अभ्यर्थियों को मूल्यांकन से पृथक किया जाएगा।
Published on:
29 Jul 2018 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
