
साल के 70 घंटे देंगे स्वच्छता के लिए
अजमेर विद्यार्थियों ने ठाना है और वतन स्वच्छ बनाना है। घर से सफाई का जगाएंगे जज्बा और जन-जन को करेंगे जागरूक... राजस्थान पत्रिका के 'स्वर्णिम भारतÓ अभियान को बनाएंगे आमजन की आवाज...जैसे नारों के बीच शनिवार को ब्यावर क्षेत्र की स्कूलों में स्वच्छता का संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस २०२० से आज तक करीब १२ हजार से अधिक लोगों को संकल्प दिलाया जा चुका है। इनमें विद्यार्थी, शिक्षक, राज्य कर्मचारी, श्रमिक, पेंशनर्स तथा महिला संगठन शामिल रहे। अभी यह अभियान जारी रहेगा।
शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रूढ़ाणा के छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों ने सामूहिक रूप से 'स्वर्णिम भारतÓ अभियान की शपथ ली।
शाला प्रधानाध्यापक कमल कांत ने प्रार्थना सभा में सुबह १०.३० बजे कक्षा १ से ८ वीं तक के ११० छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। बच्चों के साथ ही अध्यापक रामकिशन वर्मा, दिनेश कुमार प्रजापत, वेद सुरज्ञान नाथ, अशोक कुमार एवं अन्य स्टाफ के सदस्यों ने सामुहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली। सभी ने पत्रिका के 'स्वर्णिम भारतÓ के अभियान के तहत देश के संविधान में विश्वास रखने, अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने, देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करने का संकल्प लिया। इसी प्रकार जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार करने, राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
कॉलेज कैम्पस को रखेंगे साफ
ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कॉलेज छात्र-छात्राओं ने पूरे कॉलेज परिसर को स्वच्छ और साफ रखने का संकल्प लिया। साथ ही सभी ने इस साल अपने जीवन के ७० घंटे इस काम के लिए समर्पित करने की प्रतिज्ञा ली।
प्रिंसीपल पुखराज देपाल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल बीकानेर के नौखा के पुलिस उप अधीक्षक नेमसिंह एवं वरिष्ठ नागरिक लालचंद दगदी, वकील सूर्यकांत चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष अनुप्रिया चौधरी एवं अन्य सहायक प्राचार्य एवं छात्र छात्राओं ने शपथ ली। अतिथियों एवं कॉलेज छात्र छात्राओं ने अपने अपने गांव और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन 70 घंटे समर्पित करने का भी संकल्प लिया और अध्यापन कार्य के दौरान पूरे कॉलेज कैम्पस को भी साफ रखने का संकल्प लिया।
सामूहिक करेंगे काम तो सुंदर बनेंगे शहर-गांव
मदनगंज-किशनगढ़ शहर के सेंट स्टीफन सीनियर सैकंडरी स्कूल में करीब ६५0 विद्यार्थियों ने स्वच्छता व अपने देश के संविधान में विश्वास रखते हुए मौलिक अधिकारों व देश के प्रति कत्र्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। इस दौरान देशहित को सदैव निजी हित से ऊपर रखने, अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करने एवं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार करने व साल के 70 घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित करने की प्रतिज्ञा लेकर जिम्मेदारी से कार्य करने की इच्छाशक्ति जाहिर की।
शाला के वरिष्ठ व्याख्याता हेमेंद्र सिंह राठौड़ ने यह शपथ दिलाई। इस अवसर पर निदेशक ई. राजेश ने कहा कि राजस्थान पत्रिका का यह अभियान सराहनीय है। इससे नई पीढ़ी में अपने कत्र्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। वे देश के लिए अपना योगदान कर सकेंगे। शपथ मौके पर डिप्टी डायरेक्टर संगीता, पिं्रसीपल सुशील यादव सहित राहुल कंथारिया, सोफिया सैयद, अब्दुल कामिल, रामालक्ष्मी गर्ग आदि शामिल रहे।
इसी प्रकार पत्रिका के 'स्वर्णिम भारत अभियान Ó की गूंज संभाग के टोंक जिले में भी है। टोंक, देवली, निवाई, दूनी,मालपुरा, टोंक,अलीगढ़, पीपलू, राजमहल,उनियारा सहित कई शहर-कस्बों में स्कूली बच्चों सहित आमजन स्वच्छता, संविधान रक्षा सहित नागरिक कत्र्तव्य निभाने का संकल्प ले रहे हैं।
Published on:
15 Feb 2020 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
