अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर चौकी ने सोमवार सुबह निकटवर्ती ग्राम खानपुरा में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी को पीडि़त से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। महिला पटवारी पीडि़त को कृषि भूमि का नामान्तरण खोलने के नाम पर रिश्वत मांग कर परेशान कर रही थी। कार्रवाई के दौरान पटवारी मीडिया के सामने मुंह छिपाए बैठी रही।
पुलिस उप महानिरीक्षक एसीबी अजमेर रेंज समीर सिंह ने बताया कि एसीबी अजमेर इकाई के पुलिस उप अधीक्षक राकेश वर्मा और निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार दोपहर खानपुरा पटवार हलके की पटवारी चन्दवरदायी नगर निवासी दर्शना सबल को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। परिवादी ने एसीबी अजमेर इकाई को बताया कि कृषि भूमि के नामान्तरण खोलने की एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी
पटवारी दर्शना सबल पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की भी शिकायत मिली। एसीबी की एक टीम ने उसके चन्दवरदायी नगर स्थित आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली। मामले में एसीबी टीम महिला पटवारी से पूछताछ में जुटी है।