- स्टोन कटिंग मशीनों की प्रदर्शनी स्टोना में अजमेर के उद्यमियों की धाक जिले के किशनगढ़ सहित कई क्षेत्रों में मार्बल व ग्रेनाइट की गेंगसा यूनिट में लगी कटिंग फिनिशिंग व पॉलिशिंग मशीनों के कलपुर्जों का निर्माण अजमेर में होने लगा है। इससे न केवल मशीनों का रखरखाव बेहतर हो रहा है, वरन कम खर्च में अजमेर में ही खराब हुई मशीनों की मरम्मत हो जाती है।
अजमेर. जिले के किशनगढ़ सहित कई क्षेत्रों में मार्बल व ग्रेनाइट की गेंगसा यूनिट में लगी कटिंग फिनिशिंग व पॉलिशिंग मशीनों के कलपुर्जों का निर्माण अजमेर में होने लगा है। इससे न केवल मशीनों का रखरखाव बेहतर हो रहा है, वरन कम खर्च में अजमेर में ही खराब हुई मशीनों की मरम्मत हो जाती है। अजमेर इन मशीनों के निर्माण क्षेत्र में भी हब बन रहा है। इन दिनों जयपुर में लगी स्टोना प्रदर्शनी में अजमेर के कई उद्यमियों ने अपनी मशीनों की स्टॉल लगाई है।
दी अजमेर इंडस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश वर्मा ने बताया कि अजमेर में मार्बल व ग्रेनाइट की छोटी बड़ी सौ से अधिक फैक्ट्री हैं। इन गेंगसा के कटिंग ब्लेड्स व अन्य कलपुर्जे अजमेर में तैयार किए जाते हैं। किशनगढ़, ब्यावर, अजमेर में मार्बल गैंगसा, ग्रेनाइट व एज कटिंग की छोटी-बड़ी मशीनें लगी हैं। इनके रखरखाव व नए पुर्जे फिटिंग का काम भी अजमेर में हो रहा है। अकेले किशनगढ़ में मार्बल गेंगसा व ग्रेनाइट गेंगसा आदि की छोटी बड़ी करीब एक हजार फैक्ट्री हैं। इनमें कल-पुर्जे व रखरखाव के लिए सभी जरूरी पार्ट्स अजमेर में तैयार किए जा रहे हैं।
आज जयपुर रवाना होंगे उद्यमीअध्यक्ष वर्मा ने बताया कि शनिवार को जयपुर के सीतापुरा में चल रही स्टोना प्रदर्शनी में अजमेर से उद्यमी जाएंगे। प्रदर्शनी में भगवती मशीन, एसडीपी, केएमटी व पारवानी इंडस्ट्रीज की ओर से स्टॉलें लगाई हैं। अजमेर से एसोसिएशन के पदाधिकारियों प्रदीप गर्ग, संजय शर्मा, मुकेश आदि भी जाएंगे।