26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप में घुस गई थी बेकाबू कार, घायल युवक की मौत

उपचार के दौरान हो गई मौत

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Jul 23, 2019

Ajmer bekabu car se accident: men who injured in accident dead

अजमेर.

ब्यावर रोड पेट्रोल पम्प (petrol pump) पर हादसे का शिकार हुए बाइक सवार ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (J.L.N. Hospital) में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। रामगंज थाना पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

थानाप्रभारी गोमाराम ने बताया कि बताया कि ब्यावर रोड स्थित पेट्रोल पम्प (petrol pump) पर रविवार दोपहर हुए हादसे में घायल रामबाग चौराहा निवासी कमल पुत्र चन्द्रमोहन की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर हादसाकारित करने वाले कार चालक बकरा मंडी निवासी अफरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि ब्यावर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 (NH8) पर उत्तर पश्चिम रेलवे हॉस्पिटल के सामने रविवार को एक तेज रफ्तार कार बेकाबू (bekabu car) होकर पेट्रोल पंप (petrol pump) की मशीन में जा घुसी थी। दोपहर करीब 2.30 बजे एक काले रंग की कार ब्यावर रोड की तरफ आ रही थी। अचानक तेज रफ्तार (high speed) में कार रेलवे अस्पताल के सामने स्थित गंगवाल सर्विस स्टेशन की तरफ घूम गई। कार धमाके के सीधी पेट्रोल पंप (petrol pump) की मशीन में जा घुसी। यहां लगे स्टील के बेरिकेड्स और पम्प के नोजल-उपकरण टूट गए थे। पंप पर अपनी बाइक लेकर पेट्रोल भरवा रहे रामबाग चौराहा निवासी कमल को बाइक समेत कार ने पंप मशीन के साथ चपेट में ले लिया था। तेज टक्कर से बाइक (bike) चकनाचूर हो गई थी। कमल गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पंप में लग सकती थी आग
तेज स्पीड से आई कार पंप के नोजल और जमीन पर लगी ग्रेनाइट से रुक गई। कार के सीधे पेट्रोल मशीन से टकराने पर भीषण आगजनी अथवा विस्फोट हो सकता था। मालूम हो कि रामगंज-ब्यावर रोड इलाके में तीन पेट्रोल पंप बिल्कुल आसपास हैं। साथ ही समूचे इलाके में 24 घंटे लोगों की आवाजाही होती है।