scriptअजमेर कैरिज कारखाने को मिल सकता है ट्रेन कोच हॉस्पिटल बनाने का जिम्मा | Ajmer carriage factory can get the job of building a train coach hosp | Patrika News
अजमेर

अजमेर कैरिज कारखाने को मिल सकता है ट्रेन कोच हॉस्पिटल बनाने का जिम्मा

कोरोना संकट में होगा कारगर : रेलवे बोर्ड को भिजवाई डिजाइन, एक-दो दिन में होगा निर्णय

अजमेरMar 29, 2020 / 10:55 pm

baljeet singh

अजमेर कैरिज कारखाने को मिल सकता है ट्रेन कोच हॉस्पिटल बनाने का जिम्मा

demo courtcy pic


अजमेर. अजमेर के कैरिज कारखाने को कोरोना महामारी से निपटनेके लिए ट्रेन कोच अस्पताल बनाने का जिम्मा मिल सकता है। ट्रेन के कोच को अस्पताल वार्ड में तब्दील करने के लिए कैरिज कारखाने में नमूने के तौर पर बनाया कोच का डिजाइन रेलवे बोर्ड भिजवाया जा चुका है। चयनित होने पर बड़ी संख्या में कोचों को अस्पताल में तब्दील कर देश भर में भेजा जाएगा। कैरिज कारखाने में अब तक ट्रेनों के कोचों की मरम्मत के साथ डिजाइन बदलने का कार्य भी किया जाता है। पर्यटकों के लिए चलाई जाने वाली पैलेस ऑन व्हील्स, शताब्दी व दुरंतो सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच अजमेर के कैरिज कारखाने में मरम्मत के लिए भिजवाए जाते हैं। हाल ही में कैरिज कारखाने में नए एलएचबी कोच की मरम्मत का कार्य भी शुरू किया गया है। इसके तहत ट्रेनों के कोच को पूरी तरह नया बना दिया जाता है।
कोरोना से निपटने के लिए अहम जिम्मेदारी
रेलवे बोर्ड ने कोराना वायरस के कारण संक्रमित लोगों के इलाज के लिए ट्रेन के कोचों को आइसोलेशन वार्ड अथवा अस्पताल में तब्दील करने के लिए देश के सभी रेलवे कारखानों को एक-एक कोच नमूने के तौर पर वार्ड में तब्दील कर उसका डिजाइन भिजवाने के आदेश जारी किए थे। कैरिज कारखाने में भी एक कोच को अस्पताल वार्ड में तब्दील कर डिजाइन भिजवा दिया गया है। जिस कारखाने का कोच सर्वाधिक सुविधापूर्ण समझा जाएगा उसी कारखाने को बड़ी संख्या में कोच को वार्ड में तब्दील करने का कार्य दिया जाएगा।
इनका कहना है
रेलवे बोर्ड के निर्देश के तहत देश के सभी रेलवे कारखानों ने डिजाइन तैयार कर भिजवा दिया है। हमारे अधिकारी आौर कर्मचारी बड़ी संख्या में कोच को वार्ड में तब्दील करने के लिए सक्षम और मुस्तैद हैं। एक-दो दिन में इस पर निर्णय हो जाएगा।
-आर. के. मूंदड़ा, मुख्य कारखाना प्रबंधक


आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए रेलवे चलाएगा पार्सल ट्रेनें

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन और ट्रेनें बंद होने के मद्देनजर रेलवे ने देशभर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पार्सल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। पार्सल रेलसेवा दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि की आपूर्ति के साथ ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी। बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना वाया जयपुर, अजमेर, दिल्ली होते हुए पहली पार्सल ट्रेन १ अप्रेल को चलेगी।

Hindi News / Ajmer / अजमेर कैरिज कारखाने को मिल सकता है ट्रेन कोच हॉस्पिटल बनाने का जिम्मा

ट्रेंडिंग वीडियो