
Corona effect : शहर में 25 चल दुकानों से बिक्री
अजमेर. शहर में जिला प्रशासन की ओर से 25 चल दुकानों का संचालन किया जा रहा है। यह चल दुकानें वार्डों में पहुंचने लगी हैं, लेकिन इनकी संख्या बढ़ाई जाने की जरूरत है। वहीं चल दुकान संचालकों को वार्डों में घूम-घूमकर बिक्री करने के लिए पाबंद किया जाना चाहिए।
शहर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में शहरवासियों को घर बैठे ही आवश्यक खाद्य सामग्री और सब्जी आदि उपलब्ध कराने के लिए 60 वार्डों के लिए 25 चल दुकानों का संचालन शुरू किया गया है। इसके तहत दुकानें अब वार्डों में पहुंचने लगी है। इसमें कई चल दुकानों को दो से तीन वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है। इस स्थिति में सभी कॉलोनियों में चल दुकानों का घूमना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जिला प्रशासन को इनकी संख्या और बढ़ाई जानी चाहिए। कई चल दुकानदार कॉलोनियों में जाने की बजाय मुख्य मार्गों पर खड़े होकर बिक्री शुरू कर देते हैं। उन्हें भी वार्डों की कॉलोनियों में जाने के लिए पाबंद किया जाए। इससे आमजन को राहत मिलेगी और प्रशासन का उद्देश्य भी पूरा होगा।
Published on:
29 Mar 2020 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
