31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाकई खूबसूरत हैं अजमेर के चर्च, रोमन-फे्रंच डिजाइन देखकर आप हो जाएंगे हैरान

चर्च अपनी स्थापत्य शैली और भव्यता के लिए काफी मशहूर हैं। इनमें फे्रंच-रोमन और एंग्लो इंडियन निर्माण शैली दिखाई देती है।

2 min read
Google source verification
beautiful church of ajmer

beautiful church of ajmer

रक्तिम तिवारी अजमेर

ब्रिटिशकाल से अजमेर मसीह धर्मावलम्बियों का प्रमुख केंद्र रहा है। यहां कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट धर्मालम्बी दशकों से विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं। शहर में शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में मसीह धर्मावलंबियों ने अहम योगदान दिया है। साथ ही शहर में बने चर्च अपनी स्थापत्य शैली और भव्यता के लिए काफी मशहूर हैं। इनमें फे्रंच-रोमन और एंग्लो इंडियन निर्माण शैली दिखाई देती है।

इमेक्यूलेट कंसेप्शनल चर्च

सेंट एन्सलम्स स्कूल स्थित इमेक्यूलेट कंसेप्शनल चर्च अपनी स्थापत्य कला और भव्यता के लिए मशहूर है। यहां कैथोलिक धर्मावलंबी प्रतिवर्ष क्रिसमस और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इसकी भीतरी डिजाइन, संगमरमर का फर्श, फानूस और अन्य सामग्री नायाब है। इससे सटे भवन में डॉयसिस ऑफ अजमेर के बिशप का निवास है। अजमेर डायसिस की कमान अब तक बिशप कैमाउन्ट, बिशप पायस, बिशप गुइडो, बिशप लियो डिमेलो, बिशप इग्नेशियस मेनेजेस संभाल चुके हैं। मौजूदा वक्त बिशप पायस थॉमस डिसूजा के पास कमान है।

रॉॅबसन मेमोरियल चर्च

आगरा गेट स्थित रॉबसन मेमोरियल चर्च भी अपनी उत्कृष्ट शैली के लिए मशहूर है। यह चर्च सौ साल पुराना है। साथ ही अजमेर के केंद्र बिंदू पर स्थित है। यह चर्च ऑफ नॉर्दन इंडिया (सीएनआई) के अधीन है। अजमेर की सही मायने में दूरियां आगरा गेट स्थित चर्च से ही मापी जाती हैं। चर्च में प्रोटेस्टेंट धर्मावलंबी क्रिसमस और अन्य समारोह पर कार्यक्रम करते हैं। यहां वैवाहिक कार्यक्रम, नामकरण संस्कार (बैप्टिज्म) भी होते हैं।

सेंटीनेरी मेथॉडिस्ट चर्च

जयपुर रोड पर सेंटीनेरी मेथॉडिस्ट चर्च भी करीब सौ साल पुराना है। यह चर्च भी अपनी बनावट और आंतरिक साज-सज्जा के लिए मशहूर है। यहां भी क्रिसमस, गुड फ्राइडे और अन्य मौकों पर कार्यक्रम होते हैं। प्रत्येक रविवार को मसीह धर्मावलंबी संडे मास के लिए आते हैं।

अवर लेडी ऑफ सेवन डॉलर्स चर्च

भट्टा स्थित अवर लेडी ऑफ सेवन डॉलर्स चर्च सौ साल पुराना है। वर्ष 1913 में फादर फर्डिनेंड इसके पहले पुरोहित बने थे। बाद में फादर साइमन ने चर्च का विस्तार किया। वर्ष 2012-13 में इस चर्च का शताब्दी वर्ष मनाया। यहां सोफिया भट्टा हिंदी माध्यम स्कूल संचालित है। इस चर्च का डिजाइन प्रभु यीशू के क्रॉस की तर्ज पर बनाया गया है।

सेंट मेरीज चर्च पालबीसला

सेंट मेरीज चर्च तोपदड़ा भी सौ साल से ज्यादा पुराना है। यहां ब्रिटिशकाल के दैारान एंग्लो इंडियन धर्मावलंबी ही आते रहे थे। आजादी के बाद चर्च में अजमेर और आस-पास के इलाकों के धर्मालंबियों की आवाजाही शुरू हुई। यह चर्च अपनी आंतरिक सजावट, पुराने फर्नीचर, वुडन रूफ और संगमरमर के कामकाज के लिए काफी प्रसिद्ध है।

यह चर्च भी हैं खास

सेंट जोसफ चर्च परबतपुरा

सेंट जोंस चर्च केसरगंज

हिलव्यू एडवेंटिस्ट चर्च रेम्बल रोड

माउन्ट कार्मेल चर्च हाथीखेड़ा

Story Loader