7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर दरगाह: एक रुपया तनख्वाह में काम कर रहा मौरूसी अमला, दरगाह कमेटी को नहीं परवाह

यह आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि कटु सत्य भी है कि मौजूदा समय में भी कुछ लोग अपनी विरासत को संभालने के लिए मात्र 1 रुपए महीने की तनख्वाह में कार्य कर रहे हैं। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में ऐसे कई कर्मचारी हैं जो मात्र एक रुपया माहवार भत्ते में अपना गुजारा चला रहे हैं। बादशाह अकबर के जमाने से यही भत्ता चला आ रहा है।

2 min read
Google source verification
अजमेर दरगाह: एक रुपया तनख्वाह में काम कर रहा मौरूसी अमला, दरगाह कमेटी को नहीं परवाह

अजमेर दरगाह: एक रुपया तनख्वाह में काम कर रहा मौरूसी अमला, दरगाह कमेटी को नहीं परवाह

युगलेश शर्मा.

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी के अधीन कार्यरत मौरूसी अमले में 50 से अधिक का स्टाफ कार्यरत है। इनमें से कई ऐसे लोग हैं जिन्हें महीने का एक रुपया भत्ते के रूप में मिलता है। यह लोग भले ही खिदमत के नाम पर इस कार्य में जुटे हुए हैं लेकिन दरगाह कमेटी ने न तो आज तक इन लोगों का भत्ता बढ़ाए जाने पर विचार किया और न ही इन्हें अन्य तरीके से आर्थिक मदद दिए जाने के बारे में सोचा है।

बादशाह अकबर ने तय किया था भत्ता

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में धार्मिक व अन्य रस्मों को सम्पन्न कराने के लिए बादशाह अकबर ने मौरूसी अमले का गठन किया था। बादशाह अकबर ने ही उस जमाने में मौरूसी अमले के हकूक तय किए थे। उसके बाद से आज तक वही हकूक चलते आ रहे हैं।

यह है मौरूसी अमला
मौरूसी अमले में बावर्ची, कव्वाल, फर्राश, फानूसवाला, घडिय़ाली, नक्कारची, फातेहाख्वान, दरबान, रोशनीकुनिंदा, आवाजा खिदमती, चोबदार जैसे कई पद शामिल हैं। इनमें करीब 51 लोग कार्यरत हैं। इनके सभी के अलग-अलग कार्य शामिल हैं।

यह तय है भत्ता

-बावर्ची में मुजफ्फर अली, अनवर मोहम्मद, हुसैन खान को 1 रुपया, मोहम्मद दिलनवाज और इरफान मोहम्मद को 6 रुपए और शब्बीर खान को 51 रुपए महीने के मिलते हैं।

-नक्कारची शमीमुद्दीन अहमद, जरूब खास अब्दुल कद्दूस, फातेहा ख्वान जुबेर अहमद, रकबदार हुसैन खान को 1-1 रुपया महीने का मिलता है।
-दरबान इरफान अहमद को 3 रुपया और वजन खास के रूप में कार्यरत नईम खान और कलीम खान को 2 रुपए महीने के मिलते हैं।

-रोशनीकुनिंदा नफीस अहमद को 8 रुपए, फानूसवाला असलम खान और फर्राशरोशनी तनवीर अहमद को 9 रुपए महीने के मिलते हैं।
-फलिता सोज नवेद अहमद, सरफराज अली को 14-14 रुपए, घडिय़ाली उस्मान खान को 17 रुपए महीने के मिलते हैं।

ये हैं अन्य फायदे

जानकारों के अनुसार बादशाह अकबर के जमाने से चले आ रहे इस भत्ते को कभी नहीं बढ़ाया गया है। दरअसल मौरूसी अमले के लोगों ने भी कभी जोर देकर भत्ता बढ़ाने की मांग नहीं की। उधर दरगाह कमेटी का कहना है कि इस भत्ते के अलावा 5000 रुपए मेडिकल भत्ता और ट्यूशन फीस, स्कॉलरशिप दी जाती है।

हमें तो बस खिदमत करनी है

इस संबंध में मौरूसी अमले के उस्मान घडिय़ाली से जब पूछा गया तो उनका कहना है कि उन्हें ख्वाजा साहब की दरगाह में खिदमत का मौका मिल रहा है, इसलिए वे हकूक बढ़ाने की बात नहीं करते। लेकिन उनका कहना है कि अन्य फायदे मिलने चाहिए। इसके लिए उन्होंने दरगाह कमेटी समक्ष काफी समय पहले से मांग कर रखी है।

कमेटी में रखेंगे मुद्दा

मौरूसी अमले का भत्ता परम्परागत चला आ रहा है। दरगाह कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को रख कर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
-अमीन पठान, अध्यक्ष दरगाह कमेटी


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग