6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व प्रसिद्ध इस दरगाह का संगमरमर से बना मॉडल जायरीन को करेगा आकर्षित

हिन्दू व्यापारी की ओर से दरगाह कमेटी को किया भेंट  

less than 1 minute read
Google source verification
ख्वाजा साहब की दरगाह में अब संगमरमर से बना दरगाह का दरगाह का एक खूबसूरत मॉडल

ख्वाजा साहब की दरगाह का एक खूबसूरत मॉडल

अजमेर. ख्वाजा साहब की दरगाह में अब संगमरमर से बना दरगाह का दरगाह का एक खूबसूरत मॉडल भी जायरीन को आकर्षित करेगा। गुजरात के व्यापारी मनीष दुर्गन भाई पटेल ने ने यह खास मॉडल तैयार करवाया है। इस मॉडल की लम्बाई 8 फीट और चौडाई 7 फीट है। इसमें दरगाह के निजाम गेट से लेकर झालरा तक का दृश्य दिखाया गया है। इस पर 8 से 10 लाख रुपए की लागत आई है। इसे बनाने में करीब तीन महीने लगे। यह मॉडल शुक्रवार को मनीष पटेल के परिवार ने दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान को सौंपा। इस दौरान ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ख्वाजा साहब की दरगाह में सभी धर्मों की आस्था रहती है।हैदराबाद सियासत के प्रधानमंत्री किशनप्रसाद ने आस्ताना पर चांदी के १२ कमलों का निर्माण करवाया था। इन पर चिराग जलाए जाते हैं। जयपुर के शासक सवाई जयसिंह ने दरगाह के मुख्यद्वार निजाम गेट पर सात सीढि़यों का निर्माण करवाया था। गुजरात के गायकवाड़ परिवार ने आस्ताना में शामियाना पेश किया। शामियाने में से नजर आने वाला सोने का गोला ग्वालियर के सिंधिया घराने ने पेश किया। बुलंद दरवाजे पर लगा चांदी का झाड़ फानुस ज्ञानी जेल सिंह के राष्ट्रपति बनने पर पंजाब के सिखों ने पेश किया। गुजरात के प्रसाद परिवार ने सोने का नारियल पेश किया।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग