
पेपर खराब होने से अवसाद में आई छात्रा, फंदा लगाकर दी जान
अजमेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत गुरुवार को अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 108 पट्टे वितरित कर आमजन को लाभान्वित किया गया। प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान का दूसरा चरण चलाया जा रहा है। जिला कलक्टर एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष अंशदीप ने 108 पट्टों का वितरण किया गया। इनमें से 14 पट्टे योजना क्षेत्र के थे तथा 94 पट्टे नियमन से सम्बन्धित थे। पट्टे पाकर आवेदकों को खुशी मिली। प्राधिकरण ने मई के आरंभ के साथ ही विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए गए। पत्रावलियों के निस्तारण के सम्बन्ध में विभिन्न सेक्शन से आवश्यक सर्वे एवं दस्तावेज प्राप्त किए गए। इनके आधार पर नियमन की कार्यवाही की गई। एडीए के योजना क्षेत्र में स्थित भूखण्डों के पट्टे भी जारी किए गए। उन्होंने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण क्षेत्र की 41 से अधिक कॉलोनियों का पंजीकृत नगर मित्र द्वारा सर्वे करवाया गया। इसके आधार पर ले-आउट तैयार किए गए। इन कॉलोनियों में से 2 हेक्टेयर से कम क्षेत्रफल की 6 कॉलोनियों का ले-आउट प्लान प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित किया गया है। इन कॉलोनियों के निवासियों को शीघ्र ही कैंपों में पट्टे जारी किए जाएंगे।
शिथिलता देते हुए दी जाएगी स्वीकृति
ले-आउट प्लान अनुमोदन से शेष रही कॉलोनियों के प्लान राजस्थान टाउनशिप पॉलिसी-2010 के प्रावधानों में राज्य सरकार द्वारा शिथिलता प्रदान किए जाने पर स्वीकृत किए जाएंगे। उसी अनुसार पट्टे वितरण की कार्यवाही भी की जाएगी। टाउनशिप पॉलिसी के अनुसार 2 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल की कॉलोनी में 60 एवं 40 का अनुपात नहीं होने के कारण कई कॉलोनियों का अनुमोदन नहीं किया जा सका है।
इन्हें मिला पट्टा
फॉयसागर रोड गोटा कॉलोनी निवासी बालमुकंद चौरसिया एवं निर्मला चौरसिया को वृद्धावस्था में पट्टे की सौगात मिली। इन्हें आवेदन करने के एक माह के भीतर पट्टा जारी किया गया। अभियान के दौरान पट्टा मिलने से इन्हें आर्थिक लाभ भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पर्यवेक्षक भंवर सिंह चारण,सचिव किशोर कुमार सहित अधिकारी एवं प्रभारी उपस्थित थे।
Published on:
07 May 2022 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
