
ajmer discom,ajmer discom
अजमेर. स्मार्टसिटी (smart city) अजमेर की सडक़ों पर पोललैस के नाम पर करोड़ो रुपए अब तक खर्च कर दिए गए हैं लेकिन अधिकतर सडक़ों व चौराहों पर तार व खंभों का जंजाल फैला हुआ है। खुद अजमेर डिस्कॉम(Ajmer Discom) मुख्यालय की नाक के सामने ही सडक़ पूरी तरह पोललैस नहीं हुई है। मुख्यालय भवन से पृथ्वीराज नगर तक तारों व खंभों का जंजाल साफ नजर आता है। वहीं अंध विद्यालय से लेकर स्टीफन तिराहे तक हाइटेंशन लाइन के टावर सडक़ पर खड़े हैं। वहीं सडक़ के डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट्स के खंभों पर तारों का झुंड है। पोललैस के काम पर अजमेर डिस्कॉम शहर में 2014 से आरएपीडीआरपी योजना के तहत 35 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। 33 केवी लाइन, टावर, 11 केवी लाइन व खंभे हटाए गए हैं। आईपीडीएस योजना के तहत 11 केवी लाइन जो भूमिगत की जा रही हैं। वहीं अब तक शहर की 19 सडक़ों को पोललैस किए जाने का दावा किया गया है। यह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल है।
इन सडक़ों से जल्द हटेंगें खंभे
धोलाभाटा चौराहे से पुराना टैम्पोस्टैंड ,धोलाभाटा चौराहे से पानी की टंकी,धोलाभाटा टैम्पो स्टैंड से मेयो जीएएस तक। क्रिश्चियनगंज चौकी से गुलाब गैस एजेंसी तक , मूकबधिर विद्यालय से रीजनल कॉलेज जीएसएस तक, बीएसएनएल ऑफिस से मित्तल हॉस्पिटल तक, जेएलएन जीएसएस से शास्त्री नगर चौकी, पंचशील विद्युत भवन से पृथ्वीराज नगर, राजकीय विद्यालय से साईंबाबा मंदिर अजय नगर, तोपदड़ा चर्च से तोपदड़ा फाटक तक, सुभाष नगर रोड, माकड़वाली रोड का कुछ भाग, महावीर सर्किल से वैशाली नगर, कचहरी रोड,गांधी भवन सहित शहर की 11 प्रमुख सडक़ों पर 11 केवी लाइन को भूमिगत किया गया है। यहां से तार व खंभे हटाए जाएंगे।
इन सडक़ों के पोललेस का दावा
हजारीबाग जीएसएस से केसरगंज, मार्टिंडल ब्रिज से 9 नम्बर पेट्रोल पम्प, मार्टिंडल ब्रिज से राजा साइकिल चौराहा, राजासाइकिल से 9 नम्बर पेट्रोल पम्प मेयोलिंक, सुभाष नगर चुंगी से हजारीबाग जीएसएस, हाथीभाटा पावरहाउस से बस स्टैंड,बस स्टैंड से गंाधी भवन, जीसीए से गांधी भवन स्टेशन रोड, आगरागेट से चूड़ी बाजार वाया नया बाजार, बजरंगगढ़ से जीपीओ गांधी भवन, क्लॉक टावर से गांधी भवन वाया मदार गेट, माकड़वाड़ी रोड, गौरवपथ, आनासागर चौपाटी से जवाहर रंगमंच,जवाहर रंगमंच से बस स्टैंड, बस स्टैंड से घूघराघाटी, सिविल लाइन, ’योतिबा फुले सर्किल से बजरंगगढ़ ,फव्वारा सर्किल से आनासागर पुलिस चौकी तक 19 सडक़ों पोललैस किया गया है।
पोललैस के फायदे
तारों के जाल हटने से सडक़ें,बाजार साफ सुथरे लगते हैं। एक्सीडेंट की आशंका कम हो जाती है। आंधी तूफान में फाल्ट नहीं आता। बिजली के खंभों पर फालतू के प्रचार और पतंग-डोरी की समस्या खत्म हो जाती है। छोटे काम के लिए बड़ा शटडाउन लेने की जरूरत नहीं। ओवरहैड लाइन की तुलना में बिजली की छीजत आधी ही रह जाती है।
इनका कहना है
19 सडक़ें पोललैस की गई हैं। 11 सडक़ों पर लाइनों को भूमिगत करने का काम पूरा कर लिया गया है। यहां से खंभे जटाए जाएंगे। डिस्कॉम मुख्यालय से पृथ्वीराज नगर तक लाइन भूमिगत कर दी गई है। इसे चार्ज किया जा रहा है।
-आर.डी.बारेठ, एक्सईएन (प्रोजेक्ट)अजमेर डिस्कॉम
read more: बस का स्टेयरिंग फेल,घाटी पर पलटने से बची बस
Published on:
24 Sept 2019 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
