6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर डिस्कॉम ने  फ्यूल सरचार्ज 2 पैसे घटाया

9 के बजाय 27 पैसे देना होगा फ्यूल सरचार्ज अप्रेल से जून-2019 के उपभोग पर देना हैसरचार्ज 55 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर

2 min read
Google source verification
अजमेर डिस्कॉम ने  फ्यूल सरचार्ज 2 पैसे घटाया

ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम (ajmer discom) ने उपभोक्ताओ मामूली राहत दी है। निगम ने उपभोक्ताओ से अ्रप्रेल से जून 2019 के दौरान उपभोग में ली गई बिजली की यूनिटों पर प्रति यूनिट 29 पैसे फ्यूल सरचार्ज surcharge में 2 पैसे की कटौती की है। अब उपभोक्ता के 29 पेसे की बजाय प्रति यूनिट 27 पैसे ही फ्यूल सरचार्ज देना होगा। फ्यूल सरचार्ज की राशि उपभोक्ता को अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर माह माह के बिल में जुड़ कर आएगी। इसका असर निगम के 55 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। पूर्व में निगम ने फ्यूल सरचार्ज की गणना की तो यह 29 पैसे प्रतियूनिट आई थी, लेकिन रिवाइज करने पर यह 27 पैसे ही आई है। इसके बाद अब संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। निगम अप्रेल से जून 2019 के दौरान 318-320 करोड़ यूनिट उपभोग पर फ्यूल सरचार्ज वसूलेगा। इससे निगम को 85 करोड़ का राजस्व मिलेगा।
बिजली चोरी के मामले में 40 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अजमेर विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस विंग के एक्सईएन उदय सिंह माचीवाल, घनश्यामदास फुलवारी तथा एईएन कैलाश जैन ने विद्युत चोरी निरोधक थाना अजमेर में 40 जनों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। बिजली चोरों पर सवा 12 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना जमा नहीं करने पर निगम नोटिस जारी कर कार्रवाई करेगा। बिजली चोरी पकडऩे की कार्रवाई पुष्कर, सराधना, मदार, रीको ब्यावर आदि जगहों पर की गई।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
विद्युत चोरी निरोधक थाना अजमेर के थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण के अनुसार बिजली चोरी के मामले में चतरा, भंवर सिंह, किशोरनाथ, धर्मा सिंह, भंवर सिंह, सीता देवी, रामकरण, महेन्द्र, किशन सिंह, बोदू, सोहनी देवी, भोला सिंह, मदन, नंगा सिंह, नौरत सिंह, मादू, महावीर सिंह, रुस्तम, जगदीश, महेन्द्र सिंह, महबूब, हलीमी, नेमा, कालू, मनोहर सिंह, रहमान, श्रवण, अशोक, कालू सिंह, सुखदेव सिंह, राजू सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजीव लोचन मिश्रा, शांति लाल, भील सिंह, मोहन सिंह तथा कर्म सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

read more: उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करे टाटा पावर: एमडी


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग