
Ajmer Heavy Rain: 48 घंटे बाद भी जल से घिरी है जिंदगानी, पानी निकालने का कार्य जोरो पर
शहर में हुई अप्रत्याशित वर्षा (Heavy Rain In Ajmer) से आनासागर (Anasagar Lake Ajmer) में अत्यधिक पानी आ जाने से उसकी निकतटम बस्तियों में पानी भर गया। इन जलमग्न बस्तियों से पानी निकालने का कार्य शनिवार को भी जारी रहा। अजमेर विकास प्राधिकरण नगर निगम सिंचाई विभाग के आठ पम्पों से कॉलोनी से पानी निकासी का कार्य किया जा रहा था।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने चिकित्सा विभाग को भी निर्देशित किया कि वे इन बस्तियों में गंदे पानी के कारण कोई भी बीमारी ना हो इसके लिए आवश्यक ब्लिचिंग व अन्य उपाय सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि शहर में जर्जर भवनों का सर्वे करने के लिए भी नगर निगम को निर्देशित कर दिया है ताकि उन्हें नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सागर विहार की पाल पर चल रहे पम्पों को भी देखा। एक स्थान पर पाथवे कुछ कमजोर दिखायी देने पर उन्होंने सिंचाई विभाग को कट्टे लगाने के भी निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता रवि सारस्वत ने बताया कि आनासागर के दो गेट से 2 फीट का ओवर फ्लो चल रहा है। जबकि अन्य दो गेट खोले गए हैं। इस मौके पर नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल अतिरिक्त जिला कलक्टर आनन्दी लाल वैष्णव, कैलाश चंद लखारा, अरविंद कुमार सेंगवा, जिला रसद अधिकारी संजय माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के के सोनी सहित एडीए नगर निगम शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Published on:
03 Aug 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
