
Rajasthan Roadways की मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा 25 मई से
अजमेर. रोडवेज बस स्टैण्ड से अजमेर से जयपुर, कुचामन और मालपुरा के लिए बसों का संचालन गुरुवार से प्रारंभ होगा। इन मार्गों पर करीब 78 दिन के बाद बसों की आवाजाही प्रारंभ होगी। रोडवेज प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है।
कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण रोडवेज बसों का संचालन बंद था। अजमेर बस स्टैण्ड से 3 जून से केकड़ी, कोटा, नसीराबाद, ब्यावर और पुष्कर के लिए बसों का संचालन प्रारंभ किया गया। वर्तमान में बसों का संचालन जारी है। रोडवेज प्रशासन ने इसमें इजाफा करते हुए अजमेर से जयपुर, कुचामन, मालपुरा के बीच बसों का संचालन होगा। कोटा मार्ग पर एक बस और बढ़ाई गई है।
यह रहेगा समय
बस स्टैण्ड से सुबह 8.30 बजे अजमेर से बस रवाना होकर किशनगढ़ होते हुए 11.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहां से 12.20 बजे रवाना होकर 3.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। दूसरी बस अजमेर से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर 2.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहां से 3.30 बजे रवाना होकर 6.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। अजमेर से शाम को 5 बजे कुचामन के लिए रवाना होकर यह किशनगढ़, रूपनगढ़ और परबतसर होते हुए 7.45 बजे कुचामन पहुंचेगी। कुचामन से दूसरे दिन सुबह 7.10 बजे रवाना होकर 10.05 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार अजमेर से दोपहर 3 बजे बस रवाना होकर नसीराबाद, सरवाड़, केकड़ी, देवली और बूंदी होते हुए 8 बजे कोटा पहुंचेगी। वहां से दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे बस रवाना होकर 2.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। अजमेर से 2.45 बजे रवाना होकर किशनगढ़, अंराई, लाम्बा होते हुए 5.45 बजे मालपुरा पहुंचेगी। वहां से दूसरे दिन सुबह 8 बजे रवाना होकर 11 बजे अजमेर पहुंचेगी।
Published on:
10 Jun 2020 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
