राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अजमेर से जैसलमेर नॉन एसी स्लीपर बस सेवा शुरू की है। बस को रविवार शाम 7 बजकर 40 मिनट पर औपचारिक रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अजमेर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अजमेर से जैसलमेर नॉन एसी स्लीपर बस सेवा शुरू की है। बस को रविवार शाम 7 बजकर 40 मिनट पर औपचारिक रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ड्यूटी ऑफिसर रोमेश यादव ने बताया कि रात्रि कालीन बस सेवा के शुरू होने से ब्यावर, बर बिलाड़ा, जोधपुर, पोकरण व रामदेवरा जाने वाले यात्रियों को खासी सहूलियत होगी। अब तक एक बस जयपुर से सुबह चलती थी जो अजमेर होकर देर शाम जैसलमेर पहुंचती है। अजमेर से रात्रि कालीन बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। बस सुबह करीब साढ़े छह बजे तक जैसलमेर पहुंचेगी। बस रवाना होने से पहले अधिकारियों ने चालक दल का मुंह मीठा कराया व झंडी दिखाकर रवानगी दी। इस दौरान रोडवेज के अधिकारी बनवारीलाल जांगिड़, बनवारीलाल शर्मा, धनप्रकाश आदि मौजूद रहे।
कलशयात्रा निकाली, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
अजमेर. चंदवरदायी नगर स्थित हरिओम कॉलोनी में नवदुर्गा मण्डल के तत्वावधान में नवरात्र महोत्सव के तहत कलशयात्रा निकाली गई। यह सर्वेश्वर महादेव मंदिर के सामने से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जीवन भारती विद्यालय से गरबा स्थल पहुंची। कलशयात्रा में 151 महिलाओं ने भाग लिया।
कलशयात्रा की अगुवाई में घोड़ी पर मराठी परिधान में दो धर्म ध्वजा लेकर युवतियां बैठीं थी। महिलाएं भजनों पर झूमती चल रहीं थीं। 32 स्थानों पर पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा 3 किलोमीटर भ्रमण के बाद गरबा स्थल पहुंची। रात्रि में दुर्गा माता की आरती हुई और गरबा रास कार्यक्रम हुआ। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।हरिओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव व नवदुर्गा मंडल अध्यक्ष सागर मीणा ने बताया कि 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन गरबा रास प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतिदिन रात्रि सात बजे आरती, रात्रि 8 से 08.30 बजे तक छोटे बच्चों के लिए गरबा रास, 8.30 से 9 बजे तक बालिका वर्ग युवाओं व 9 से 9.30 बजे तक बालक वर्ग के लिए गरबा होंगे। 9.30 से 10 बजे तक महिला पुरुषों के सामूहिक गरबा रास होंगे। रात्रि में 10 बजे महाआरती होगी। कार्यक्रम के समापन पर मूर्ति विसर्जन गरबा प्रांगण में किया जाएगा। तुलसी के पौधे वितरित किए जाएंगे।