
Photo- Patrika
अजमेर। ब्यावर रोड किसान भवन के सामने चिकन की रेट को लेकर चाचा-भतीजे के दोहरे हत्याकांड में रामगंज थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को जेएलएन अस्पताल के ट्रोमा वार्ड से गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी अस्पताल में पुलिस निगरानी में है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने दबिश दी।
इससे पहले अलसुबह पुलिस ने मोर्चरी में रखे शव परिजन को सुपुर्द किए। प्रकरण के अनुसंधान में जुटी पुलिस ने बुधवार शाम को जेएलएन अस्पताल के ट्रोमा वार्ड से अहसान, युनुस व इमरान (तीनों) पुत्र मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि लियाकत अली का अभी उपचार चल रहा है। मंगलवार देर रात को चिकित्सकों को ऑपरेशन के दौरान उसकी झगड़े में जख्मी अंगुली को काटनी पड़ी। उसे फिलहाल पुलिस निगरानी में ट्रोमा वार्ड में रखा गया है।
इधर, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने हत्या के अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया है। रामगंज थाना पुलिस व स्पेशल टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दरगाह सोरग्रान मोहल्ला, अन्दर कोट क्षेत्र में दबिश दी। कुछ लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार देर रात तक चले शवों के पोस्टमार्टम के बाद रामगंज थाना पुलिस ने बुधवार सुबह 5 बजे मृतक इमरान कुरैशी(38) और शाहनवाज कुरैशी(26) के शव परिजन को सुपुर्द कर दिए। वारदात स्थल पाकीजा मीट शॉप के सामने भी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। दूसरे दिन बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।
घायल इरफान पुत्र अब्दुल रहीम की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने समूह बनाकर धारदार हथियार से हत्या, हत्या की वारदात के बाद हथियार छिपाकर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज किया है। इरफान ने रिपोर्ट दी कि वह भाई इमरान, भतीजे शाहनवाज व अन्य के साथ ब्यावर रोड दुकान पर था। चाकू, छुरी, बेसबॉल डंडे लेकर बड़ी संख्या में आए लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हमले भाई इमरान, भतीजे शाहनवाज, शाहबाज, शाहरूख और सलमान के चोट आई। मित्र नईम और अकरम ने बीच-बचाव किया। उन्होंने सबको जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। जहां भाई इमरान व भतीजे शाहनवाज की मृत्यु हो गई।
इरफान ने अपनी रिपोर्ट में अल्लाह बक्श उसके 5 भाइयों और उनकी संतान समेत 14 जनों को नामजद किया है। इसमें अल्लाबक्श, सलमान, इमरान, आवेश व लियाकत पुत्र अब्दुल अली, अल्ला बक्श के बेटे अब्दुल अली, गुलाम बदरूद्दीन उर्फ कापू, मोहम्मद अली, सलीम, गुलाम मोइनुद्दीन उर्फ टीपू, अहसान, मोहम्मद अली का पुत्र युनुस, गुलाम फखरूद्दीन का पुत्र जिशान व गुलाम मोइनुद्दीन का बेटा अयान शामिल है।
Published on:
17 Jul 2025 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
