
ट्वंटी-ट्वंटी खेलेंगे अजमेर के अधिकारी
युगलेश शर्मा.
अजमेर. नई सफलता, नए जोश, नई उम्मीदों और आशाओं के साथ नया साल दस्तक देने जा रहा है। ऐसे में शहरवासियों (ajmer) की उम्मीदें बढऩा भी लाजिमी है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका नया साल पहले से बेहतर हो, हर क्षेत्र में वह उन्नति करे। इसके लिए वह कोई ना कोई संकल्प लेता है। ठीक उसी तरह प्रशासन से भी यह उम्मीद की जाती है कि अब तक हम भले ही 19 रहे हों लेकिन आने वाले साल 2020 में कुछ ऐसा किया जाए कि हम अन्य शहरों के मुकाबले इक्कीस ही कहलाएं। राजस्थान पत्रिका ने जानी शहर की वह 21 प्राथमिकताएं, जो अगर पूरी हो जाएं तो जनता को राहत और अजमेर के विकास को नई उड़ान मिलेगी।
1. विषझाड़ का हो खात्मा
विषझाड़ विलायती बबूल ने अरावली पर्वतमाला सहित शहर, गांव और ढाणियों तक धरती को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। इस साल जिला प्रशासन को जूलीफ्लोरा को खत्म करने और वन संर्वधन के लिए कदम उठाने होंगे।
2. रोजाना मिले पानी
बीसलपुर बांध लबालब होने के बावजूद शहर में रोजाना पानी का सपना पूरा नहीं हो सका है। चुनाव के दौरान नेताओं ने इसे प्रमुख मुद्दा बनाया। उम्मीद है इस साल यह वादा पूरा होगा।
3. यातायात समस्या का हो हल
प्रमुख बाजारों में आए दिन जाम की समस्या हल करने के लिए कई बैठकें हो चुकी लेकिन एक भी बहुमंजिला पार्किंग स्थल शहर को नहीं मिला है। इस साल इस समस्या से निजात मिलनी चाहिए।
4. भिखारीमुक्त हो शहर
शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर भीख मांगने वालो को चिह्नित किया जाए और उन्हें रोटी, कपड़ा व ठिकाना मुहैया कराया जाए ताकि शहर भिखारीमुक्त हो सके।
5. पर्यटन बढ़े
पर्यटन विकास के लिए कार्य हो। हैप्पी वैली-तारागढ़-पृथ्वीराज स्मारक जाने के लिए रोप-वे, अजयपाल मंदिर तक सुगम रोड बने। माउन्टेन क्लाइम्बिंग, वॉल क्लाइम्बिंग, स्कूबा डाइव, पैरा सेलिंग जैसे नए एडवेंचर्स स्पोर्ट भी शुरू होने चाहिए।
6. बढ़े चिकित्सा सुविधा
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा अजमेर जिले से हैं, इसलिए उनसे उम्मीद है कि शहर में मेडिसिटी की स्थापना जल्द हो ताकि अजमेर संभाग के रोगियों को एक ही छत के नीचे सभी तरह के इलाज की सुविधाएं मिल सकें।
7. प्लास्टिक मुक्त हो शहर
पुनर्चक्रित पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक होती है। सरकार ने भी नो-सिंगल प्लास्टिक यूज अभियान चला रखा है। लोगों को इसके लिए जागरूक होना होगा ताकि अजमेर शहर भी प्लास्टिक मुक्त हो सके।
8. एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा हो
शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाले स्टेशन रोड पर एलिवेटेड रोड का कार्य तो शुरू हो गया लेकिन गति काफी धीमी है। एलिवेटेड रोड के कार्य में तेजी लानी होगी ताकि जल्दी लोगों को सुविधा मिल सके।
9. अंडरग्राउंड विद्युत केबल
दरगाह क्षेत्र सहित कई इलाकों में बिजली के लटकते तारों से हादसे का अंदेशा बना हुआ है। इस साल शहर के सभी क्षेत्रों में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन हो जाए।
10. कॉलोनियां बने स्मार्ट
शहर की कॉलोनियों को क्लीन और ग्रीन बनाए जाने के साथ सड़क, नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाए। नई बसने वाली कॉलोनियों को भी खूबसूरती से डिजाइन किए जाने की आवश्यकता है।
11. आनासागर झील में वाटर स्पोट्र्स
आनासागर झील में वाटर स्पोट्र्स की शुरुआत हो। इससे स्थानीय पर्यटकों के अलावा देशी-परदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।
12. चिल्ड्रन पार्क बने
शहर में बच्चों के खेलने के लिए अलग से चिल्ड्रन पार्क की व्यवस्था हो। नौसर घाटी पर प्रस्तावित चिल्ड्रन पार्क का काम गति के साथ हो ताकि इस साल चिल्ड्रन पार्क की सौगात शहर को मिल सके।
13. साफ-सुथरा हो शहर
प्रत्येक शहरवासी शहर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लें। नगर निगम को इस बार कोशिश करके सफाई व्यवस्था में ऊपर आना होगा। इसके लिए इंदौर शहर की सफाई व्यवस्था का अध्ययन भी किया जा सकता है।
14. सीवरेज से जुड़े हर घर
सबसे पहले सीवरेज व्यवस्था का दुरुस्त किया जाए, जहां भी खामियां हैं, उन्हें ठीक किया जाए। इसके बाद प्रत्येक घर को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाए।
15. पुष्कर सरोवर में रुके गंदे पानी की आवक
गुजरात में साबरमती नदी में गंदा पानी जाने से रोकने के लिए जगह-जगह ट्रिटमेंट प्लांट बनाए गए हैं, उसी तरह पुष्कर सरोवर के लिए योजना बना कर गंदा पानी सरोवर में जाने से रोका जाए।
16. दर्शन यात्रा के लिए हो बस सेवा
अजमेर-पुष्कर के पर्यटन स्थलों तक बस सेवा उपलब्ध हों जो शहर में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को सभी पर्यटन स्थलों का दर्शन करा सके।
17. खनन माफिया पर लगे अंकुश
खनन माफियाओं पर योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्रवाई हो। अवैध खनन रोकने के लिए जाने वाली मजबूत टीम बनाई जाए ताकि किसी भी तरह के हमले से बचा भी जा सके और हमलावरों को भागने का मौका भी नहीं मिले।
18. एयरपोर्ट कनेक्टिविटी बढ़े
किशनगढ़ हवाई अड्डे का विस्तार हो और अजमेर शहर से हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए सिटी बसों का संचालन हो। फ्लाइट के आने-जाने के समय सिटी बस यात्रियों के लिए शहर में और हवाई अड्डे के बाहर उपलब्ध हो।
19. प्रदूषण पर लगे रोक
वाहनों के प्रदूषण की नियमित जांच हो। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जाए। जगह-जगह पॉल्यूशन डिसप्ले मीटर लगाए जाए ताकि लोगों को प्रदूषण के बारे में जानकारी मिले और जागरुकता बढ़े।
20. नशामुक्ति अभियान
जिले को नशामुक्त करने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया जाए। एमडी ड्रग जैसे घातक मादक द्रव्यों की रोकथाम के लिए दरगाह-पुष्कर सहित अन्य इलाकों में दबिश देकर अपराधियों की धरपकड़ तेज हो।
21. सुरक्षा हो मजबूत
शहर व बाहरी इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए और इनको अभय कमांड सेंटर से जोड़ा जाए। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति रक्षक दल की गश्त बढ़ाई जाए। अपराध में कमी आए।
क्या बोले जिला कलक्टर
साल 2020 में ट््वंटी-ट्वंटी क्रिकेट मैच की तरह सभी कार्य तेज गति से हों। जिले के सभी अधिकारी त्वरित गति से जनता की परिवेदनाओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करें। साथ ही विकास की गति को भी उसी तरह बढ़ाएं ताकि जल्दी लोगों को सुविधाएं मिल सकें।
-विश्वमोहन शर्मा
Published on:
31 Dec 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
