17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer : यहां मात्र 150 रुपए है जिंदगी की कीमत

परिवहन विभाग चला रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह और शहर में हेलमेट के नाम पर बिक रही प्लास्टिक की टोपी

less than 1 minute read
Google source verification
Ajmer : यहां मात्र 150 रुपए है जिंदगी की कीमत

Ajmer : यहां मात्र 150 रुपए है जिंदगी की कीमत

दिनेश कुमार शर्मा

अजमेर.

शहर में एक ओर जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन विभाग की ओर से रैली, प्रदर्शनी और संगोष्ठी आदि के जरिए यातायात नियमों की पालना के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर 50 से भी अधिक स्थानों पर हेलमेट के नाम पर प्लास्टिक की टोपी बिक रही है।

पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के चलते स्मार्टसिटी में बड़ी संख्या में वाहन चालक इन टोपीनुमा हेलमेट को पहन रहे हैं। इन हेलमेट से लोग ट्रेफिक पुलिस के चालान से तो बच रहे हैं, लेकिन दुर्घटना होने की स्थिति में इन हेलमेट से सिर को नहीं बचाया जा सकता।

इन स्थानों पर हो रही बिक्री

शहर में रीजनल कॉलेज चौराहा, वैशाली नगर, क्रिश्चियन गंज, अग्रसेन चौराहा, पुरानी मंडी, नया बाजार, केसरगंज, मार्टिंडल ब्रिज, अलवर गेट, रामगंज, आदर्श नगर, राजा साइकिल चौराहा, अलवर गेट, नौ नंबर पेट्रोल पम्प, जयपुर रोड आदि स्थानों पर ठेलों पर रखकर इनकी बिक्री की जा रही है।

यह है प्रमुख कारण

ठेलों पर टोपीनुमा हेलमेट मात्र 150 से 300 रुपए में उपलब्ध हैं। यह आइएसआई मार्का नहीं हैं। दूसरी ओर नामी कम्पनियों के आइएसआई मार्का हेलमेट 700 से 1500 रुपए में बिक रहे हैं। सस्ते होने से लोगों का रुझान टोपीनुमा हेलमेट में अधिक रहता है।

हेलमेट वाहन चालक की खुद की सुरक्षा के लिए है। ऐसे में उसकी गुणवत्ता से समझौता नहीं कर आईएसआई मार्का ही खरीदना चाहिए।

जयसिंह, सेवानिवृत्त उप अधीक्षक