
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के खिलाफ जांच में जुटी अजमेर पुलिस
अजमेर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दरगाह थाना पुलिस संबंधित वीडियो को लेकर तफ्तीश में जुटी है।
दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद ने गोगामेड़ी के खिलाफ शिकायत दी थी। सोशल मीडिया पर दी शिकायत में अजमेर दरगाह आने वाले जायरीन को धमकी देने की बात कही गई। सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हुए वीडियो, गोगामेड़ी की बात और तकनीकी पहलुओं की जांच में विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है।
सौहार्द बिगाडऩे की साजिश
दरगाह नाजिम शकील अहमद ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने देश और दुनिया में अमन-चैन, भाईचारे का संदेश दिया है। उनकी सूफियत की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। कुछ लोग देश में सर्वपंथ समभाव को बिगाडऩा चाहते हैं। इसको लेकर ही कमेटी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। खादिम नफीस मियां चिश्ती ने भी ऐसी घटना को निंदनीय बताते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने देश में शांति और सौहार्द को बनाए रखने पर जोर दिया है।
यह कहा है गोगामेड़ी ने
बकौल वीडियो गोगामेड़ी ने वायरल वीडियो में कहा कि अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। यदि वहां कोई भी आतंकवादी गतिविधि अंजाम की गई, हिन्दुओं को नुकसान पहुंचाया गया तो राजस्थान में अजमेर की दरगाह आने वाले जायरीन अपने आपको सुरक्षित न समझें। यहां भी करणी सेना हाथ पर हाथ धरकर चुप नहीं बैठेगी।
इनका कहना है...
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसकी जांच शुरू हो गई है।
-कुंवर राष्ट्रदीप, एसपी अजमेर
दरगाह कमेटी के नाजिम ने शिकायत दी है। करणी सेना के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। इसमें तकनीकी विशेषज्ञों से परामर्श के अलावा विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा।
-हेमराज, दरगाह थाना प्रभारी
Published on:
02 Jul 2019 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
