24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोराना से लडऩे के लिए पुलिस जाएगी गली-गली

धारा 144 लागू होने पर लोगों को एक जगह जुटने से रोकने के लिए किया जाएगा जागरूक, पुलिस अधीक्षक आज बनाएंगे कार्य योजना

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Mar 19, 2020

कोराना से लडऩे के लिए पुलिस जाएगी गली-गली

कोराना से लडऩे के लिए पुलिस जाएगी गली-गली

अजमेर. प्रदेशभर में कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 को लागू करने के बाद अजमेर में भी पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस आमजन को कोराना वायरस से बचाव के लिए गली-गली जाकर जागरूक किया जाएगा। वहीं बड़ी संख्या में ना जुटने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि प्रदेशभर में धारा 144 लागू होने के बाद उसकी पालना में पुलिस थानों को अलर्ट किया गया है। बीस से ज्यादा लोगों को एकजुट होने पर प्रतिबंध रहेगा। लोगों से कम से कम घरों से बाहर आने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार से थानेवार गली मोहल्लों में लाउड स्पीकर से आमजन को संगठित होकर कोराना वायरस से लडऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा। पुलिस थाने का जाप्ता अपने-अपने बीट और फील्ड में रहेगा। ताकि सार्वजनिक स्थान, सड़क चौराहों पर भीड़ ना जुटे। इसके लिए आमजन से समझाइश की जाएगी।

गिरफ्तारी वारंट पर रोक
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर पुलिस थानों पर अनावश्यक भीड़ ना करने के लिए आदेश दिए गए है। साथ में गिरफ्तारी वारंट तामिल पर रोक लगा दी गई। इसकी मुख्य वजह कोर्ट में आवश्यक पेशी पर सुनवाई हो रही है। ऐसे में वारंट तामिल और गिरफ्तारी आगामी आदेश तक रोक रहेगी।