29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer Rain Update: अजमेर में भारी बारिश को लेकर अब आई ये खबर, जानकर चौंक जाएंगे आप

Ajmer Rain Update: अजमेर जिला देश की औसत बारिश आंकड़े से फिलहाल 268 मिलीमीटर दूर है। मानसून मेहरबान रहा तो जिला यह आंकड़ा भी छू लेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer rain update

Ajmer Rain Update: अजमेर में भारी बारिश को लेकर अब आई ये खबर, जानकर चौंक जाएंगे आप इस बार का मानसून राजस्थान और अजमेर जिले पर मेहरबान है। अजमेर की बरसात का आंकड़ा 888 मिलीमीटर तक पहुंच चुका है। सितंबर अंत तक मानसून सक्रिय रहा तो अजमेर जिला देश के औसत बरसात 1156 मिलीमीटर के आंकड़े तक भी पहुंच सकता है। मानसून के शुरुआती दौर में शहर में 1 जून से 15 जुलाई तक महज 110 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

इसके बाद पूरे जुलाई मानसून सुस्त रहा। लेकिन अगस्त में पकड़ी रफ्तार अभी तक मंद नहीं पड़ी है। अकेले अगस्त में ही 453.4 मिलीमीटर से ज्यादा बरसात हो गई। इनमें से 5 अगस्त को अजमेर में दो घंटे में 103, 6 अगस्त को 110, 25 अगस्त को 139.9, 26 अगस्त को 59.5 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। इससे बरसात का आंकड़ा बढ़कर 686.6 मिलीमीटर तक पहुंच गया। इसके बाद 1 से 9 सितंबर तक 200 मिलीमीटर से ज्यादा बरसात और हो चुकी है।

Rain In ajmer: देश की औसत बारिश के करीब

मानसून की चार माह (जून से सितंबर) की अवधि होती है। इसमें देश की कुल औसत बारिश 1156 मिलीमीटर (प्रतिवर्ष) मानी गई है। अजमेर जिला देश की औसत बारिश आंकड़े से फिलहाल 268 मिलीमीटर दूर है। मानसून मेहरबान रहा तो जिला यह आंकड़ा भी छू लेगा।

बरसात का बही-खाता


-जिले के 80 फीसदी तालाब, बांध, एनिकटों में आया पानी
-अतिवृष्टि/ज्यादा बरसात से बढ़ेगा भूमिगत जलस्तर
-काश्तकारों और आमजन को मिलेगा सालभर पर्याप्त पानी
-अतिवृष्टि से फसलों में खराबे के आसार
-टूटी सड़कों को मरम्मत की दरकार
-जलजनित बीमारी, मकानों में सीलन

अजमेर जिले की औसत बारिश-550 मिलीमीटर
1 जून से 9 सितंबर तक-888 मिलीमीटर
औसत से ज्यादा- 338 मिलीमीटर

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग