अजमेर. शहर की जुड़वा बेटियां हर्षा व वर्षा कोठारी जल्द ही क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक विज्ञापन में नजर आएगी। विज्ञापन की शूटिंग गत दिनों मुंबई में पूरी हो चुकी है। हर्षा-वर्षा के पिता अनिल कोठारी के अनुसार क्रिकेट पर आधारित मोबाइल एप के एक विज्ञापन में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ दोनो ने भूमिका निभाई है।

इससे पहले दोनों जुड़वा बहनों ने जी टीवी के इंडिया बेस्ट जुड़ाव का खिताब जीतकर अजमेर का नाम रोशन किया था। गत दिनों में स्टार प्लस के शो सबसे स्मार्ट कौन शो में भी भाग लिया और सह विजेता रही। उनकी माता संतोष कोठारी ने बताया कि दोनो इन दिनों मुंबई में पढ़ाई कर रही है।