20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों के किनारे ट्रैफिक लाइट सुना होगा लेकिन इस शहर में शोपिस के रूप में ट्रैफिक लाइट

Smart City Project : अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में तिराहों-चौराहों पर पोल पर टांगी गई ट्रैफिक बत्तियां दो साल बाद तक भी चालू नहीं हो सकी हैं।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Supriya Rani

Mar 16, 2024

ajmer_news.jpg

Ajmer News : शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में तिराहों-चौराहों पर पोल पर टांगी गई ट्रैफिक बत्तियां दो साल बाद तक भी चालू नहीं हो सकी हैं। यातायात पुलिस ने नगर निगम आयुक्त को शहर में विकसित बत्ती वाले चौराहों को सुपुर्दगी से पहले खामियां गिनाई हैं। जिन्हें दूर करने के बाद ही तिराहों-चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल यातायात पुलिस को हस्तांतरित किए जाएंगे। शहर में कुछ जगहों पर तो सिग्नल शुरू होने से पहले ही धराशायी हो चुके हैं। बाकी जगहों पर उन्हें धूल-मिट्टी-वाहनों के धुएं ने ढंक दिया है, तो की जगह मकड़ियों ने जाले और पक्षियों ने घरौंदे बना लिए हैं। उधर यातायात निरीक्षक ट्रैफिक पुलिस के जवानों को जल्द प्रशिक्षण दिलवाकर ‘बत्तियां’ शुरू करने का भरोसा दिला रहे हैं। उन्होंने तो अजमेर शहर की यातायात व्यवस्था को जल्द ही जयपुर की तर्ज पर विकसित करने का दावा तक किया है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सावित्री स्कूल तिराहा, जवाहर रंगमंच तिराहा, पुरानी चौपाटी तिराहा, वैशालीनगर माकड़वाली तिराहा, रीजनल कॉलेज तिराहा, पुष्कर रोड मित्तल अस्पताल तिराहा, नसीराबाद रोड 9 नम्बर पेट्रोल पम्प, अलवरगेट चौराहा, राजा साइकिल चौराहा, कुन्दन नगर चौराहा, सेशन कोर्ट तिराहा, कायड़ रोड तिराहा, जनाना अस्पताल तिराहा, जीसीए चौराहा, आगरागेट चौराहा, गांधी भवन चौराहा, क्लॉक टावर और इंडिया मोटर सर्किल पर ट्रैफिक बत्तियां लगाई है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहर के 19 चौराहों और तिराहों को विकसित किया जाना था। फव्वारा सर्किल और महावीर सर्किल पर ट्रैफिक लाइट नहीं हैं। शहर में लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल में से सिर्फ एक सावित्री स्कूल चौराहा की बत्ती की संबंधित फर्म ने जांच की है। हालांकि चौराहा विकसित किया जाना शेष है।

मार्टिण्डल ब्रिज से जीसीए चौराहा, आगरा गेट चौराहा, जयपुर रोड अग्रसेन चौराहा पर यातायात पुलिस ने बेरिकेडिंग कर यातायात व्यवस्था बना रखी है। ऐसे में वाहन चालकों को घूम कर गुजरना पड़ रहा है।

फैक्ट फाइल

19 तिराहे-चौराहे पर लगी हैं ट्रैफिक बत्तियां

16 पाइंट पर ब्लिंकर बत्तियां

अजमेर के यातायात निरीक्षक भीकाराम काला का इस मामले में कहना है कि ट्रैफिक लाइट्स जल्द शुरू की जाएंगी। पहले जांचा, परखा जाएगा। टाइमिंग सेट करने के साथ यातायात पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तब सुचारू रूप से लाइट शुरू की जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा की टूटी-फूटी सड़कों पर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा ऐलान, इन 13 सड़कों की बदलेगी सूरत