24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा की टूटी-फूटी सड़कों पर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा ऐलान, इन 13 सड़कों की बदलेगी सूरत

Lok Sabha Election 2024 : भीलवाड़ा शहर में सीवरेज, बारिश, मोबाइल फाइबर, गैस व पेयजल पाइपलाइन एवं अन्य योजनाओं के कारण उधड़ी शहर की सड़कों की मरम्मत की जाएगी। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन 13 टूटी-फूटी सड़कों के मरम्मत करने का फैसला लिया गया है। कई सड़कों पर काम शुरू भी कर दिए गए हैं। नगर विकास न्यास इस पर साढ़े 21 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

2 min read
Google source verification
lok_sabha_chunav_2024.jpg

Bhilwara News : भीलवाड़ा शहर में सीवरेज, बारिश, मोबाइल फाइबर, गैस व पेयजल पाइपलाइन एवं अन्य योजनाओं के कारण उधड़ी शहर की सड़कों की मरम्मत की जाएगी। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन 13 टूटी-फूटी सड़कों के मरम्मत करने का फैसला लिया गया है। कई सड़कों पर काम शुरू भी कर दिए गए हैं। नगर विकास न्यास इस पर साढ़े 21 करोड़ रुपए खर्च करेगा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई। शहर में कई हिस्सों में क्षतिग्रस्त सड़कों का डामरीकरण शुरू कर दिया।

शहर के कई हिस्सों में सीवरेज परियोजना व बारिश के कारण सड़के खस्ताहाल है। कहीं गड्ढे व कई सीवरेज चैंबर उबड़ खाबड़ हैं। जिला कलक्टर एवं न्यास प्रशासक नमित मेहता के शहर के जायजे के दौरान लोगों ने यह समस्या रखी। न्यास ने शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों के सुद्ढ़ीकरण व डामरीकरण के लिए 21 करोड़ 62 लाख 27 हजार की कार्य योजना बनाई।

-पुराने बस स्टैंड से ट्रांसपोर्ट नगर (प्रगति पथ) चित्तौड़ रोड

- महाप्रज्ञ सर्किल से चन्द्रशेखर आजाद नगर रोड

- कुम्भा सर्किल से एसके प्लाजा रोड

- मीरा सर्कल से सेक्टर 07 पटेल नगर विस्तार तक सड़क

- आजाद नगर चौराहे से राजकीय महाविद्यालय आईटीआई

- अजमेर पुलिया से गंगापुर तिराहा रोड

- शहर में 100 फीट पांसल रोड

- राजीव गांधी सामुदायिक भवन से न्यास आवासगृह आरसी व्यास कॉलोनी

- सेन जी महाराज नारायणी माता सर्किल से प्रभु रामचरण सर्किल तक

- नारायणी माता सर्किल से एचएलबी सांगानेर तक

- सुखाड़िया सामुदायिक भवन से टंकी के बालाजी तक 200 फीट रोड

- मोती बावजी चौराहे से पथिक नगर सामुदायिक भवन तक

- पालडी पुलिया से अग्रेसन सर्किल तक 200 फीट रोड

न्यास सचिव ललित गोयल के मार्गदर्शन में गठित अभियंताओं की टीम ने शहर की प्रमुख सड़कों को चिंहित किया है। कुछ हिस्सों में काम शुरू हो गया। शेष हिस्सों में जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। -योगेश माथुर, अधीक्षण अभियंत, भीलवाड़ा

शहर में सिद्धि विनायक हॉस्पिटल से मंगल पांडे सर्किल तक, पुर रोड आरटीओ सर्किल से नेशनल हाईवे-79 तक, शहर की पूर्वी एवं पश्चिम साइड की सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य जारी है। मुख्य कोटा रोड ईरास सर्किल से सुवाणा पंचायत समिति तक रोड सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : कोटा में NEET की तैयारी कर रही यूपी की छात्रा के कमरे में पंखे से लटकता मिला एंटी हैंगिंग डिवाइस, सुसाइड अटेंप्ट का शक