23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer: मेला देखकर लौट रहे तीन दोस्तों को ट्रेलर ने कुचला, 2 की मौत; एक की हालत गंभीर

अजमेर में मेला देखकर दो बाइक पर घर लौट रहे तीन दोस्तों को ट्रेलर ने कुचल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer road accident

Photo- Patrika (एक्सीडेंट में घायल हुए युवक का उपचार करते नर्सिंगकर्मी)

अजमेर के मांगलियावास में कल्पवृक्ष का मेला देखकर दो बाइक पर घर लौट रहे तीन दोस्तों को बिठुर के निकट राजमार्ग पर ट्रेलर ने कुचल दिया। दुर्घटना में दो जनों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीसरे को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया है। मांगलियावास थाना पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की पडताल में जुटी है।

पुलिस के अनुसार मांगलियावास, भीमपुरा के सलीम (28) पुत्र सूरजा काठात, इस्लाम (22) पुत्र ताज मोहम्मद और रमजान (22) पुत्र अब्दुल काठात गुरूवार रात को मांगलियावास कल्पवृक्ष का मेला देखने के बाद बाइक पर लौट रहे थे। सलीम के साथ रमजान पीछे बैठा था जबकि इस्लाम अकेला बाइक पर चल रहा था। तीनों बाइक पर बात करते हुए चल रहे थे। तभी बिठुर के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर चालक तीनों को कुचलते हुए गुजर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सलीम, इस्लाम ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मांगलियावास थाना पुलिस पहुंची। राहगीरों की मदद से तीनों को एम्बुलेंस से जेएलएन अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने सलीम व इस्लाम को मृत घोषित कर दिया जबकि रमजान का आपातकालीन इकाई में उपचार किया जा रहा है। पुलिस मृतकों का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाएगी। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित करने का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

शेटरिंग डालने का काम

पड़ताल में सामने आया कि सलीम, इस्लाम व रमजान अजमेर शहर में निर्माणाधीन मकान की छत निर्माण में शेटरिंग(सरिए) डालने का काम करते हैं। हरियाली अमावस्या पर काम पर अवकाश के चलते तीनों मांगलियावास में कल्पवृक्ष का मेला देखने गए थे। मेले से लौटने के दौरान हादसा पेश आया।