
राजस्थान लोक सेवा आयोग का आफिस। फाइल फोटो पत्रिका
RPSC Update : राजस्थान लोक सेवा आयोग इस साल की पहली परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है। डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) परीक्षा 11 जनवरी होगी। आयोग ने डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 से 2.30 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा में ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से डाउनलोड किया जा सकेगा।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर आना जरूरी होगा। मूल आधार कार्ड पर पुरानी अथवा अस्पष्ट फोटो होने पर मूल मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस लाना होगा।
स्पष्ट मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह परीक्षा अजमेर में 17 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में लगभग 4500 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
Published on:
09 Jan 2026 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, एक झटके में खत्म कर दिए 943 पद, जानें पूरा मामला

Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

