11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ajmer… घरों में भर रहा पानी, दुविधा बन गई सीवरेज लाइन की सुविधा

लाइन की बगैर क्षमता बढ़ाए जोड़ दिए शहर के नाले बैक स्ट्रोक से घरों में जा रहा बदबूदार पानी

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Jun 18, 2023

Ajmer... घरों में भर रहा पानी, दुविधा बन गई सीवरेज लाइन की सुविधा

Ajmer... घरों में भर रहा पानी, दुविधा बन गई सीवरेज लाइन की सुविधा

अजमेर. स्मार्ट सिटी में लोगों की सुविधा के लिए डाली गई सीवरेज लाइन लोगों के लिए दुविधा बन रही है। सीवरेज लाइन में से लोगों के घरों में दूषित बदबूदार पानी जा रहा है। लोगों का घरों में रहना दूभर हो रहा है।

इसलिए हो रही परेशानीलोगों के अनुसार नगर निगम की ओर से हाल ही आनासागर में सीधे जाने वाले नालों को सीवरेज लाइन से जोड़ा गया है। शुक्रवार को बारिश के कारण नाले में बड़ी मात्रा में पानी की आवक होने से नाला पूरे वेग से बहने लगा। इसके चलते सीवरेज लाइन में क्षमता से ज्यादा पानी आने से सीवरेज लाइन का पानी आगे फ्लो नहीं हुआ। जिससे बैक स्ट्रोक कर कई घरों में भर गया।

इनका कहना है

सीवरेज लाइन में क्षमता से ज्यादा पानी आने से समस्या हुई है। नाले जोड़ दिए कैपेसिटी बढ़ाई नहीं। ऐसा रहा तो बारिश में हाल और खराब होंगे।

नलिनी शर्मा, पार्षद वार्ड 67

कॉलोनी में जगह-जगह सीवरेज लाइन के चैम्बर से पानी निकल रहा है। कॉलोनी में कई घरों में भी सीवरेज का पानी भर गया।

कैलाश चंद्र हेड़ा, नगीना बाग

सीवरेज का पानी घर में भर गया था। पूरे घर में बदबू हो गई। बड़ी मुश्किल से सफाई की। नाले जोड़ने से लाइन की क्षमता से ज्यादा पानी आ गया। इसलिए यह परेशानी आ रही है। नगर निगम में सूचना भी दी थी।

अनूप गुप्ता, नगीना बाग

शिकायत मिली थी। फिलहाल समस्या नहीं है। बारिश के दौरान ऐसी समस्या आती है। उपाय ढूंढ रहे हैं।

ओमप्रकाश साहू, एक्सईएन, नगर निगम अजमेर