पीसांगन (अजमेर). उपखंड मुख्यालय समेत देहात में गुरुवार सवेरे के बाद रात सवा 9 बजे मौसम ने करवट बदली और छिटपुट बूंदाबांदी हुई। वहीं रात सवा 9 बजे से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जो देर रात तक जारी रही। रामपुरा डाबला, फतेहपुरा, सेठन, गोविंदगढ़, अखेपुरा, समरथपुरा,जसवंतपुरा एवं अन्य गांवों बारिश के दौरान बादलों की गर्जना के साथ बिजलियां चमकती रही। उपखंड क्षेत्र के केसरपुरा मेवाड़िया में गुरुवार रात 10 बजे बदले मौसम के बीच 15 मिनट तक तेज बरसात हुई। इस दौरान 5 मिनट से भी अधिक समय तक बेर से लेकर चने के आकार के ओले भी गिरे। इस दौरान बत्ती भी गुल हो गई।