21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer News : 12 मई से होगी वन्य जीवों की गणना, गिनती के होते हैं ये आधार

Ajmer Forest Division : अजमेर वन मंडल में सालाना वन्य जीव गणना 12 मई से होगी। वन्य जीव की गणना के लिए वनकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में मचान बांधकर वन्य जीव की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। साथ ही और अहम कार्य करते हैं, जानें।

2 min read
Google source verification
Ajmer Wild Animals Counting will be done from 12 May this is Basis of Counting

Ajmer Forest Division : वन विभाग ने सालाना वन्य जीव गणना की तैयारियां शुरू कर दी है। वैशाख पूर्णिमा यानि 12 मई को अजमेर वन मंडल के विभिन्न वन क्षेत्रों में गणना की जाएगी। इसके लिए वाटर हॉल पर वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वन विभाग प्रतिवर्ष अजमेर, किशनगढ़, टॉडगढ़, जवाजा ब्यावर, शोकलिया, पुष्कर और अन्य क्षेत्रों में वन्य जीव की गणना करता है। इनमें पैंथर, सियार, लोमड़ी, साही, हिरण, खरगोश, अजगर, बारहसिंगा और अन्य वन्य जीव शामिल होते हैं। वन्य जीव की गणना के लिए वनकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में मचान बांधकर वन्य जीव की गतिविधियों पर नजर रखते हैं।

वाटर हॉल पर लगेगी ड्यूटी

गणना के लिए अधिकारियों और वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। अजमेर जिले के अजयपाल बाबा मंदिर, गौरी कुंड, चौरसियावास तालाब, आनासागर, फायसागर, चश्मा ए नूर, नरवर, मदार, हाथीखेड़ा, नसीराबाद, किशनगढ़ में गूंदोलाव झील, ब्यावर में सेलीबेरी, पुष्कर में गौमुख पहाड़, बैजनाथ मंदिर, नसीराबाद में सिंगावल माताजी का स्थान, सरवाड़ में अरवड़, अरनिया-जालिया के बीच और अन्य वाटर हॉल पर गणना होगी।

फोटो और पगमार्क अहम

वनकर्मी गणना के दौरान फोटो खींचेंगे। इसके अलावा पगमार्क भी लेंगे। इसे जिले में कितने वन्य जीव हैं इसकी वास्तविक स्थिति रिपोर्ट में सामने आएगी। यह रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें :RTE Admission 2025 : निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के आवेदन की आज अंतिम डेट, जानें कब निकलेगी लॉटरी

जिले में दिखते हैं ये प्राणी

अधिकृत सूत्रों के मुताबिक जिले में पैंथर, बघेरे, लोमड़ी, सियार, हिरण कम हो रहे हैं। इसके विपरीत प्रतिवर्ष गणना में खरगोश, जल मुर्गी, बुलबुल, बतख, नीलकंठ, बिज्जू, नेवले, साही, मोर, नीलगाय और अन्य वन्य जीव ही ज्यादा दिखाई देते हैं। 10-15 साल में सियार की संख्या घटकर कर 25-30 तक रह गई है।

यह भी पढ़ें :पीहर शादी जाने को तैयार थी विवाहिता, अचानक आई मौत की खबर, भाई का आरोप- जीजा की अपनी विधवा भाभी से थी नजदीकियां

गोडावण हुए नदारद

शोकलिया, अरवड़ और वन्य क्षेत्र से गोडावण नदारद हो चुके हैं। 2001 की गणना में यहां 33 गोडावण थे। 2002 में 52, 2004 में 32 गोडावण मिले। बाद में सिलसिला घटता चला गया। बीते 10 साल में यहां गोडावण नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान में 3 दिन तक चलेगी तीव्र हीटवेव, IMD ने दी जनता को बड़ी सलाह