21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News-अजमेर को मिलेगा घूघरा नेचर पार्क का तोहफा

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : घूघरा घाटी में मदार की पहाड़ी की तलहटी में किया जाएगा विकसित

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Dec 13, 2019

Good News-अजमेर को मिलेगा घूघरा नेचर पार्क का तोहफा

Good News-अजमेर को मिलेगा घूघरा नेचर पार्क का तोहफा

मनीष कुमार सिंह

अजमेर.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अजमेर शहर को घूघरा नेचर पार्क का तोहफा मिल सकता है। सबकुछ योजना के अनुसार चला तो नेचर पार्क हाल में बने नगर वन उद्यान की तर्ज पर घूघरा घाटी में विकसित किया जाएगा। वन विभाग की ओर से आधारभूत तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब योजना में अंतिम मोहर लगाना शेष है।

अजमेरवासियों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एक ओर नायाब तोहफा मिलने वाला है। वन विभाग ने घूघरा घाटी स्थित नर्सरी के पीछे मदार साहब की पहाडिय़ों में नेचर पार्क विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की है। इसमें कच्चा ट्रेकिंग पाथ-वे बनाने के साथ पहाड़ी क्षेत्र में कंटीली झाडिय़ों को हटाकर प्राकृतिक वनस्पति व पेड़-पोधे लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ घूमने का स्थान मिल सके। वन विभाग ने यहां बनाए जाने वाले पाथ-वे के लिए सफाई का काम भी शुरू कर दिया। राह मेंआने वाले जुली फ्लोरा व कटीली झाडिय़ां हटाने का काम तेजी से शुरू हो चुका है।

धीरे-धीरे घटेगा जुली फ्लोरा
अजमेर के मदार साहब व उसके आसपास की पहाडिय़ों में विगत कुछ वर्षों में विलायती बबूल जुली फ्लोरा ने अपने पैर पसार रखे हैं। हालांकि जुली फ्लोरा के पनपन से बंजर पड़ी पहाड़ी में हरियाली छा चुकी है लेकिन वन विभाग के प्रयासों से अब नेचर पार्क नीम, पीपल, बड़ के अलावा गूगल जैसे पेड़ विकसित किए जाएंगे।

गूगल है सर्वाधिक

वन विभाग के सहायक वन संरक्षक लोकेश कुमार शर्मा के अनुसार घूघरा व मदार पहाड़ी में लाखों की संख्या में गूगल के पोधे पनप चुके है। यहां ३२६ हेक्टयर में बनने वाले नेचर पार्क में पेड़-पोधे के अलावा भी कई सुविधाएं विकसित की जाएगी। ताकि शहरवासी यहां घूमने आ सके।

इनका कहना है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में घूघरा नेचर पार्क बनाने के प्रयास किए जा रहे है। डीपीआर तैयार की जा रही है। जल्द प्रोजेक्ट की टीम सर्वे का काम पूरा करेगी।

-सुदीप कौर, उप वन संरक्षक