26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंज थाने का हिस्ट्री शीटर बना आकाश सोनी, खुल गई ‘एचएस’

अपराधी पर नकेल : गैंग लीडर वरुण चौधरी है 25 हजार का इनामी, पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Oct 18, 2023

गंज थाने का हिस्ट्री शीटर बना आकाश सोनी, खुल गई ‘एचएस’

गंज थाने का हिस्ट्री शीटर बना आकाश सोनी, खुल गई ‘एचएस’

मनीष कुमार सिंह

अजमेर. हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा, सर्राफा व्यवसायी और स्थानीय राजनेता की हत्या की साजिश रचने वाले आकाश सोनी पर जिला पुलिस ने नकेल कस दी है। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के आदेश पर गंज थाना पुलिस ने आकाश सोनी की हिस्ट्रीशीट खोलते हुए घोषित अपराधी करार दिया है। पुलिस ने आकाश के गुर्गों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले में कुछ और नया खुलासा कर सकती है।

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने संजय नगर बड़ी नागफनी निवासी आकाश सोनी उर्फ गोल्डी की बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिहाज से हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए। गंज थाने में खोली जाने वाली हिस्ट्रीशीट में आकाश सोनी के अपराध का लेखा-जोखा होगा। गत दिनों सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ धमकी भरी पोस्ट डालने के मामले में गंज थाना पुलिस ने 13 अक्टूबर को उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। पुलिस पड़ताल में आकाश ने शहर में ठहरे चार शार्प शूटर का राज उगला। शूटर कपिल ने हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा, सर्राफा व्यवसायी व राजनेता की हत्या के लिए अजमेर आना बताया।

ऑफिस देने वाला दोस्त गिरफ्तार

पुलिस पडताल में आया कि आकाश सोनी को संजय नगर नागफनी निवासी यश बोहरा ने ऑफिस दे रखा था। गंज थाना पुलिस ने मंगलवार को यश को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया। हालांकि अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। यश के लगातार आकाश सोनी के सम्पर्क में होना भी पता चला। उसके खिलाफ पूर्व में मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है।

वरुण पर 25 हजार का इनाम

गिरोह का सरगना वरुण चौधरी अजमेर जिला पुलिस का 25 हजार का इनामी हार्डकोर अपराधी है। जिला पुलिस के रिकॉर्ड में उसके खिलाफ करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। वरुण को पुलिस पूर्व में रामकेश मीणा, विक्रम शर्मा हत्याकांड में नामजद कर चुकी है। विक्रम हत्याकांड में उसकी साढ़े तीन साल से तलाश है।

शूटर्स की आज कोर्ट में पेशी

अलवर गेट थाना पुलिस की गिरफ्त में आए शार्प शूटर कपिल कुमार, विजय उर्फ विक्की, सौरभ व अभिषेक को पुलिस 18 अक्टूबर को अदालत में पेश करेगी। गौरतलब है कि पुलिस ने 15 अक्टूबर देर रात को कुन्दन नगर इलाके से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ इन्हें गिरफ्तार किया था।

इनका कहना है...

वरुण चौधरी जिला पुलिस का इनामी अपराधी है। लगातार आपराधिक गतिविधि में लिप्त रहने पर आकाश सोनी की एचएस खोली गई है। जल्द प्रकरण में नया खुलासा किया जाएगा।

चूनाराम जाट, एसपी अजमेर