
अजमेर में सोमवार को डीआरएम ऑफिस में महिलाओं से हाथ मिलाते फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार।
अजमेर. डीआरएम ऑफिस में चल रही जौली एलएलबी-3 की शूटिंग के दौरान सोमवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी व अन्य पर दृश्य फिल्माए गए। अक्षय कुमार ने प्रशंसकों सहित डीआरएम कार्यालय के अधिकारियों, स्टाफ से मुलाकात की। उन्होंने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ भी दिए। जौली एलएलबी-3 की शूटिंग के दौरान सोमवार को अभिनेता अक्षय कुमार व अरशद वारसी के बीच बहस हुई। सीन को शूट करने के लिए यूनिट ने सेटअप लगाया। इसके बाद अक्षय ने प्रशंसकों को भी निराश नहीं किया।
उन्होंने दिल्ली सेशन कोर्ट बने डीआरएम कार्यालय में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए। कई प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए।
प्रशंसकों में अक्षय से हाथ मिलाने की होड़ रही। कई लोगों ने मोबाइल से सेल्फी ली। अक्षय कुमार को अपने बीच पाकर प्रशंसक खासे उत्साहित नजर आए।
Updated on:
07 May 2024 02:29 am
Published on:
07 May 2024 02:28 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
