
छात्रावासों से छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव-मेघवाल
सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि समाज के छात्रावासों से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। इसके लिए समाज को और कार्य करने की आवश्यकता है। समाज के छात्र-छात्राओं को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, ताकि वे नाम रोशन कर सकें। वे रविवार को कायड़ स्थित मेघवाल शिक्षा एवं शोध संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आईएएस डी. आर. जोधावत की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिन्दुस्तान जिंक के निदेशक के. सी. मीणा ने समाज में शिक्षा एवं संगठित रहने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन के उप महानिदेशक सतीश देपाल, डीआईजी स्टाम्प रामचन्द्र गरवा, डॉ. अशोक मेघवाल रहे। संस्थान के अध्यक्ष जी. सी. नारवाल ने संस्थान के कार्य एवं गतिविधियों की जानकारी दी। आईजी स्टाम्प गरवा ने पूर्व आईएएस जोधावत एवं संस्थान की ओर से करवाए गए कार्यों की सराहना की। डॉ. जे. एल. मेघवाल ने जरूरतमंद छात्रों के लिए सहयोग का आह्वान किया। नवीन मेघवाल, रवीन्द्र जोधावत, रमेश जोधावत, मोहनलाल जोधावत. के. सी. देपण, डी. एल. वर्मा, बी. एल. बामणिया, सुखदेव मेघवंशी, बी. पी. वर्मा, बी. पी. ढेबाना, मक्खन दोराया, जी. के. बारूपाल, डॉ. सुरेन्द्रपाल वर्मा, शशि देपाल, सीमा वर्मा, रामपाल राठी, संजना जोधावत, मंजू मेघवंशी, पुष्पा पंवार एवं पुष्पा बाघमार ने भागीदारी निभाई। महासचिव सुरेश मेघवंशी ने आभार जताया।
नवनिर्वाचित विधायक व प्रतिभाओं का सम्मान
सुजानगढ़ से नवनिर्वाचित विधायक मनोज मेघवाल का माला, साफा बांधकर सम्मान किया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन व सरकारी सेवा में चयनित छात्रों का सम्मान किया गया। डॉ. जे. एल. मेघवाल की ओर से संचालित छात्रावास के चयनित छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
अजमेर विजेता, कुचामन उप विजेता
कायड़ विश्रामस्थली स्थित मैदान में शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अजमेर छात्रावास की टीम विजेता और कुचामन की टीम उपविजेता रही। ब्यावर व गच्छीपुरा छात्रावास की टीम ने भी हिस्सा लिया। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
इनका भी हुआ अभिनंदन
कार्यक्रम में गोरधनराम अध्यापक लेवल 2, घनश्याम चायल वनरक्षक, दीपक सांझू अध्यापक लेवल 1, सुरेश सांझू अध्यापक लेवल 2, प्रकाश अध्यापक लेवल 2, जगदीश ग्रामसेवक, रामावतार अध्यापक लेवल 1 को भी सम्मानित किया गया।
Published on:
25 Feb 2024 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
