16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में जीमा दाल बाटी चूरमा उसके बाद अचानक इतने लोग इस वजह से हुए अस्पताल में भर्ती

सावर तहसील क्षेत्र के ग्राम चीतीवास में बुधवार शाम फूड पॉइजनिंग से करीब एक दर्जन लोग बीमार हो गए। इसके चलते गांव में अफरा-तफरी मच गई। बीमार लोगों को ग्रामीणों ने सावर अस्पताल में भर्ती कराया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

May 11, 2017

food poisoning

food poisoning

सावर तहसील क्षेत्र के ग्राम चीतीवास में बुधवार शाम फूड पॉइजनिंग से करीब एक दर्जन लोग बीमार हो गए। इसके चलते गांव में अफरा-तफरी मच गई। बीमार लोगों को ग्रामीणों ने सावर अस्पताल में भर्ती कराया।

सावर तहसील क्षेत्र के ग्राम चीतीवास में गत दिनों राकेश मणा की शादी हुई। बुधवार को शादी समारोह कार्यक्रम खत्म होने पर गणेश विसर्जन के चलते घर में चूरमा-बाटी की रसोई बनाई गई। शाम को परिवार सहित पड़ोस के लोग खाना खाने बैठ गए।

इसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। पेट दर्द व उल्टी की शिकायत के चलते परिवार में हड़कम्प मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बीमार हुए लोगों को सावर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक पी. सी. तुनगारिया सहित नर्सिंग स्टाफ ने पीडि़त लोगों का उपचार शुरू किया।

सूचना पर सावर तहसीलदार बिजेन्द्रसिंह व सावर थाने के दीवान रामधन मीणा भी अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने बताया कि फूड पॉइजनिंग से ग्राम चीतीवास निवासी जितेन्द्र, मोहनी देवी, मानसिंह, कमलेशी देवी, सुमित, लाली, कैलाश, मुकेश सहित करीब 12 जनों की तबीयत बिगड़ गई।

ग्राम चीतीवास में फूड पॉइजनिंग से लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बीमार लोगों की हालत में सुधार है।

डॉ. पी. सी. तुनगारिया, चिकित्साधिकारी, राजकीय चिकित्सालय सावर