
ADG mishra
अजमेर. पिछले डेढ़ साल में कुख्यात फरार अपराधी आनंदपालसिंह के गिरोह के सौ से ज्यादा गुर्गे पकड़े गए लेकिन उसकी गिरफ्तारी का संजोग नहीं बैठ रहा है।
यह बात सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) कार्यालय का सालाना निरीक्षण करने आए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस व एसओजी) उमेश मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कही।
आनंदपाल की गिरफ्तारी के सवाल के जवाब में वे बोले कि एटीएस व एसओजी के पास संसाधन की कमी नहीं है बस यह संयोग ही है कि आनंदपाल पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है। सूचना पर कार्रवाई की जाती है लेकिन नजदीक आने के बावजूद वह हाथ से निकल जाता है।
राजस्थान पुलिस की तमाम एजेंसियां विधिवत कार्ययोजना के तहत आनंदपाल को पकडऩे का प्रयास कर रही हंै और जल्द ही परिणाम भी मिलेंगे।
आनंदपाल के पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण के इंतजार के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जहां पुलिस को लीड मिलती है वहां दबिश दी जाती है।
डेढ़ साल बाद भी आनंदपाल का सुराग तक नहीं लगने के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि यह वही आनंदपाल है जिसे वर्ष 2006 के बाद 2011 में पुलिस ने पकड़ा था।
पुलिस पर भी आनंदपाल को पकडऩे का दबाव है। पुलिस विधिक परिस्थितियों में रहते हुए ही उसे फिर से गिरफ्तार करेगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
